scorecardresearch
 

जल्द ही फ्री इंटरनेट देगा फेसबुक, इंटरनेट डाट ओआरजी की नि:शुल्क सेवाओं के विस्तार को तैयार

नेट न्यूट्रलिटी के मुद्दे को लेकर जारी बहस के बीच सोशल नेटवकिग वेबसाइट फेसबुक ने कहा कि वह अपने इंटरनेट डाट ओआरजी प्रोग्राम का विस्तार करेगी. फेसबुक की दलील है कि इससे इंटरनेट से वंचित लोगों को निशुल्क बुनियादी इंटरनेट सेवाओं की पेशकश की जा सकेगी.

Advertisement
X
इंटरनेट डाट ओआरजी प्रोग्राम का होगा विस्तार
इंटरनेट डाट ओआरजी प्रोग्राम का होगा विस्तार

नेट न्यूट्रलिटी के मुद्दे को लेकर जारी बहस के बीच सोशल नेटवकिग वेबसाइट फेसबुक ने कहा कि वह अपने इंटरनेट डाट ओआरजी प्रोग्राम का विस्तार करेगी. फेसबुक की दलील है कि इससे इंटरनेट से वंचित लोगों को निशुल्क बुनियादी इंटरनेट सेवाओं की पेशकश की जा सकेगी.

Advertisement

क्या है मकसद?
कंपनी ने इस कार्यक्रम की शुरआत पिछले साल की थी और 17 देशों में दर्जन भर से अधिक दूरसंचार कंपनियां इसके जरिए निशुल्क बुनियादी इंटरनेट सेवाएं दे रही हैं. कंपनी ने इस कार्यक्रम का एक साल होने के अवसर पर कहा है कि इंटरनेट डाट ओआरजी के जरिए लोगों को निशुल्क बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को आनलाइन लाना और उन्हें इंटरनेट के मूल्य से अवगत कराना है.

बढ़ाएंगे भागीदारी
कंपनी ने एक ब्लागपोस्ट में कहा है, दूसरा साल शुरू होने वाला है और अब हम इंटरनेट डाट ओआरजी की निशुल्क बुनियादी सेवाओं को बढाने की तैयारी में हैं. हम और अधिक मोबाइल कंपनियों व डेवलपरों के साथ भागीदारी में काम करने की सोच रहे हैं. फेसबुक ने भारत में इस पहले के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस से गठजोड़ किया है.

Advertisement

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement