सोशल मीडिया के दौर में कोई भी खबर तेजी से फैल रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि किसी सनसनीखेज सूचना को लोग बिना जांचे-परखे ही शेयर देते हैं. इस वजह से अफवाहें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इसका शिकार भी हो रहे हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में कोई मतदाता वोट नहीं डालता है, तो चुनाव आयोग उसके बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसे काट लेगा. सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम की ने इस दावे की पड़ताल की है.
क्या किया जा रहा है दावा?
दरअसल, सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि 'नहीं दिया वोट, तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये: आयोग' इसके बाद यह भी लिखा है कि चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही ले ली है मंजूरी. वायरल हो रही अखबार की कटिंग में लिखा गया है- 'इस बार लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालना महंगा पड़ जाएगा. चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नया आदेश जारी किया है'.
दावे की पड़ताल
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल करके पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई बताई है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई भी पैसला नहीं लिया गया है. पीआईबी ने लोगों से कहा है कि ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें.
चुनाव आयोग ने भी बताया फर्जी
चुनाव आयोग ने भी ट्वीट कर इसे फर्जी बताया है. चुनाव आयोग के स्पोकपर्सन के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया- 'हमारे संज्ञान में आया है कि निम्नलिखित फर्जी खबरें कुछ व्हाट्स एप ग्रुप और सोशल मीडिया पर फिर से शेयर की जा रही हैं'. इस तरह की फर्जी खबरें साल 2019 में भी शेयर की गई थीं.