scorecardresearch
 

DU एडमिशन: लड़कियों को 5 फीसदी की छूट, 14 कॉलेजों में रियायत

पहले तो CBSE की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मार ली. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन में भी वो दाखिले की रेस में आगे निकलती जा रही हैं.

Advertisement
X

पहले तो CBSE की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मार ली. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन में भी वो दाखिले की रेस में आगे निकलती जा रही हैं.

Advertisement

दिल्ली विश्विद्यालय में भले ही कटऑफ लिस्ट आसमान छू रही हो, दाखिले की दौड़ में लड़कियों को काफी रियायत मिल रही है. करीब 14 कॉलेजों में छात्राओं को कटऑफ में 2 से 5 फीसदी अंकों की छूट दी जा रही है. स्टूडेंट वेल्फेयर के ज्वाइंट डीन मलय नीरव ने बताया, 'हमें 14 कॉलेजों के नाम मिले हैं जहां छात्राओं को कटऑफ में रियायत दी जा रही है'.

करीब आठ कॉलेज अपने सभी कोर्स के लिए छात्राओं को ढील दे रहे हैं. आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज (शाम), शिवाजी कॉलेज की ओर से सभी पाठ्यक्रमों के लिए 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोतसाहित करने के लिए यह पहल की गई है. इससे कॉलेजों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की तादाद को संतुलित करने में काफी मदद मिल रही है.

Advertisement
Advertisement