scorecardresearch
 

FD Interest Rate Hike: एफडी में निवेश से होगा फायदा ही फायदा, इन बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

एक्सिस बैंक के अलावा IDBI Bank की एफडी पर भी ब्याज दरें बढ़ गई हैं. बैंक ने भी  2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए ही ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. ये 14 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. वहीं DBS Bank की एफडी पर बढ़ी ब्याज दरें 15 जुलाई से मान्य हैं.

Advertisement
X
एफडी में निवेश से होगा फायदा ही फायदा
एफडी में निवेश से होगा फायदा ही फायदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IDBI Bank और DBS Bank में भी फायदा
  • DBS Bank की ब्याज दरें 1.5% तक बढ़ीं

शेयर बाजारों में उथल-पुथल और सोने के भाव में लगातार देखने को मिल रही नरमी के बीच अगर आप किसी सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो फिर आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन ठीक रहेगा. इस बीच कुछ बैंकों ने अपनी एफडी स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ा (FD Interest Rate Hike) दी हैं. यानी आपको सुरक्षित निवेश पर होगा फायदा ही फायदा...

Advertisement

Axis Bank ने 0.25% बढ़ाई ब्याज दर
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई ब्याज दरें 16 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने 7 महीने से कम लेकिन 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर बढ़ाई हैं. वहीं 9 महीने से कम लेकिन 8 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर भी बढ़ाई है. ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी 0.25% की है और अब नई ब्याज दर 4.40% की बजाय 4.65% होगी. बाकी और किसी अवधि की एफडी ब्याज दरें पहले की तरह ही रहने वाली हैं.

IDBI Bank और DBS Bank में भी फायदा
एक्सिस बैंक के अलावा IDBI Bank की एफडी पर भी ब्याज दरें बढ़ गई हैं. बैंक ने भी  2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए ही ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. ये 14 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. वहीं DBS Bank की एफडी पर बढ़ी ब्याज दरें 15 जुलाई से मान्य हैं.

Advertisement

IDBI Bank की FD पर ब्याज दर
आईडीबीआई बैंक में 6 महीने से 270 दिन की एफडी के लिए अब 4.50% का ब्याज मिलेगा. वहीं 1 साल, लेकिन 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.35% का ब्याज देय होगा. 18 महीने से लेकर 30वें महीने तक की एफडी पर 5.40%, 30 महीने से लेकर 3 से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.50% होगी.

DBS Bank की ब्याज दरें 1.5% तक बढ़ीं
डीबीएस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को 1.5% तक बढ़ाया है. अब डीबीएस बैंक में 181 दिन से 269 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.25% ब्याज मिलेगी. जबकि 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 4.75% होगी. वहीं 1 साल से लेकर 375 दिन से कम की अवधि के लिए ये ब्याज दर 5.65%, दो साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए 6%  और  5 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.75% होगी.


Advertisement
Advertisement