हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग्स (Saving) करके उसे ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करना चाहता है, जिसमें उसका पैसा तो सुरक्षित रहे ही, बल्कि रिटर्न भी जोरदार मिले. इस हिसाब से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. कई बैंक अपने यहां पर एफडी पर जोरदार रिटर्न दे रहे हैं और ऐसा ही एक बैंक Federal Bank है, जिसमें निवेश पर बैंक की ओर से 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
19 मई से प्रभावी हैं नई ब्याज दरें
कम अवधि में निवेश पर शानदार रिटर्न के मामले में फेडरल बैंक की एफडी (Federal Bank FD) एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सती है. इसमें आपको महज 400 दिनों के टेन्योर पर 8.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. हाल ही में बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये कम इन्वेस्टमेंट वाली FD की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इन्हें बढ़ाया गया है. ये नई दरें बीते 19 मई 2023 से प्रभावी हैं.
सीनियर सिटीजंस को ज्यादा फायदा
Federal Bank में इस 400 दिनों की एफडी कराने पर सबसे ज्यादा ब्याज वरिष्ठ नागरिकों (Senion Citizens) को दिया जा रहा है. बैंक के वेबसाइट के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है. वहीं इतनी ही अवधि के लिए निवेश करने पर आम जनता को बैंक की ओर से 7.65 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
बदलाव के बाद नई ब्याज दरें
फेडरल बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 से दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी कराने पर 3 फीसदी से 7.40 फीसदी तक ब्याजा की पेशकश की जाती है. एक ओर जहां 400 दिनों की एफडी पर 8.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है, तो वहीं 13 से 21 महीने तक के टेन्योर के लिए एफडी कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.05 फीसदी और आम जनता को 7.55 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
मैच्योरिटी से पहले निकास सकते हैं पैसा
बैंक 60 वर्ष से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत ज्यादा ब्याज तो दे ही रहा है इसके साथ ही बैंक की ओर से निवेशकों को अपनी निवेश की गई रकम को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही निकालने की सहूलियत भी दी जा रही है. Federal Ban सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो जमा की गई रकम पर 2.75 फीसदी से लेकर 3.45 फीसदी तक है.