CBSE के नतीजों का ऐलान हो चुका है. सुबह साढ़े आठ बजे ही 12वी के नतीजे घोषित हो गए. हर साल की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट जहां 87.98 फीसदी रहा, वहीं 77.78 फीसदी लड़के 12वीं में कामयाब रहे. इस साल कुल 82.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि पिछले साल ये संख्या 80 फीसदी थी. इस बार 15 फीसदी ज्यादा छात्रों ने इम्तिहान दिया. सभी रीजन में चेन्नई रीजन ने टॉप किया है. चेन्नई का पास प्रतिशत 91.83 प्रतिशत दर्ज किया गया जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 93.92 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.07 रहा. दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां 91.42 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं, जबकि 82.44 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
63 नकलची पकड़ गए
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल नकल के 63 मामले सामने आए और पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा में नकल के मामले बढ़े हैं. सीबीएसई के बयान के अनुसार, 2012 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में नकल के 47 मामले दर्ज किये गए थे, जो इस साल बढ़कर 63 हो गए. अजमेर क्षेत्र में कदचार के 3 मामले दर्ज किये गए जबकि पंचकुला में 12, दिल्ली में 25, गुवाहाटी में 1, इलाहाबाद में 10, भुवनेश्वर में 4 और पटना में 8 मामले दर्ज किये गए. चेन्नई क्षेत्र में इस साल 12वीं कक्षा में कदाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया. इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिउ 2833 केंद्र बनाये गए थे, जबकि पिछले वर्ष 2705 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी. इस साल 7927 स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 2012 में यह संख्या 7190 थी.
नतीजों के बाद काउंसलिंग
सीबीएससी ने दसवीं और बारहवी के रिसल्टस के मद्देनजर, काउंसिलिंग सेशन भी आयोजित किए हैं, जिसमें दूसरे फेज की काउंसिलिंग 27 मई से 10 जून तक बच्चों और अभिभावकों को दी जाएगी. इसका समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा. आप फोन के जरिए भी काउंसलिंग की सुविधा ले सकते हैं. फोन से काउंसलिंग लेने के लिए इस नंबर 1800 118 004 पर फोन करना होगा.
इस साल 12वीं के अंक हैं महत्वपूर्ण
इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंक का आईआईटी, एनआईटी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए काफी महत्व है, क्योंकि इस बार से 12वीं कक्षा के अंक को जेईई इंजीनियरिंग परीक्षा में अहमियत दी जायेगी. इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शीर्ष 20 पर्सेंटाइल का स्कोर 391 होगा, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 389, अनुसूचित जाति के लिए 350 और अनुसूचित जनजाति के लिए 338 होगा.
ऐसे देखें रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस और आईवीआरएस सुविधा के जरिए पता कर सकेंगे. बोर्ड की इस वर्ष बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 9 लाख 42 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. सीबीएसई के अनुसार, पिछले वर्ष की तरह ही छात्र इन वेबसाइटों http://www.results.nic.in/ , http://cbseresults.nic.in/ , http://www.cbse.nic.in/ पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
आईवीआरएस सुविधा के जरिए छात्र नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के नंबर 011-24300699 (दिल्ली के छात्रों के लिए) तथा 011-24300699 (देश के अन्य राज्यों के लिए) पर कॉल कर अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके अलावा एमटीएनएल के फोन नंबर 011-28127030 (दिल्ली) तथा बाहरी राज्यों के लिए 011-28127030 पर फोन कर छात्र परिणाम हासिल कर सकते हैं.
एसएमएस सुविधा के जरिए रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को मोबाइल से केवल cbse 12 rollno लिखकर भेजना होगा. अलग-अलग नेटवर्क के लिए नंबर उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें एमटीएस के लिए छात्रों को यह टेक्स्ट लिखकर 543216, बीएसएनएल के लिए 57766, टाटा के लिए 54321,51234, 5333300, एयरसेल के लिए 5800001, एयरटेल 5207011, एनआईसी 9212357123, वोडाफोन के लिए 50000 पर भेजना होगा. उन्हें कुछ समय में ही मोबाइल पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा.