scorecardresearch
 

अब कार्ड नहीं सीधे फोन टैप कर होगा पेमेंट, Paytm ने शुरू की ये सर्विस

यूजर पेटीएम के साथ रजिस्टर्ड किसी भी कार्ड को यूज कर इस तरह से पेमेंट कर सकते हैं. फोन का स्क्रीन लॉक हो या मोबाइल डेटा बंद हो, तब भी टैप टू पे के जरिए पेमेंट करना संभव होगा. यह सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के यूजरों के लिए शुरू की गई है. एनएफसी सपोर्टेड किसी भी पीओएस मशीन पर इस तरीके से पेमेंट किया जा सकेगा.

Advertisement
X
स्क्रीन अनलॉक किए बिना होगा पेमेंट
स्क्रीन अनलॉक किए बिना होगा पेमेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
  • स्क्रीन का लॉक खोले बिना हो जाएगा पेमेंट

नए जमाने की फिनटेक कंपनियों (Fintech Companies) ने पेमेंट के तरीके में लगातार बदलाव किया है. अब लोगों का वॉलेट फोन में समा चुका है. डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की इस तेजी को भुनाने के लिए पेटीएम (Paytm) ने एक नई सर्विस 'टैप टू पे (Tap To Pay)' की शुरुआत की है. इस फीचर से अब पीओएस (PoS) मशीन पर फोन टैप कर पेमेंट करना संभव हो जाएगा. इसे यूज करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

स्क्रीन अनलॉक किए बिना हो जाएगा पेमेंट

कंपनी ने बताया कि यूजर पेटीएम के साथ रजिस्टर्ड किसी भी कार्ड को यूज कर इस तरह से पेमेंट कर सकते हैं. फोन का स्क्रीन लॉक हो या मोबाइल डेटा बंद हो, तब भी टैप टू पे के जरिए पेमेंट करना संभव होगा. यह सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के यूजरों के लिए शुरू की गई है. एनएफसी सपोर्टेड किसी भी पीओएस मशीन पर इस तरीके से पेमेंट किया जा सकेगा.

सिक्योर रहेंगे कार्ड के सारे डिटेल्स

कार्ड की जानकारियों की सिक्योरिटी के नए नियम पर भी पेटीएम ने अमल किया है. आप जिस कार्ड का इस्तेमाल करना चाहेंगे, कंपनी उसे 16 अंकों के नंबर को एक सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन कोड से बदल देगी. इस कोड को डिजिटल आइडेंटिफायर नाम दिया गया है. इस सुविधा से कार्ड की सारी जानकारियां यूजर के पास ही सुरक्षित रहती हैं. कहीं भी पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप करने या कोई जानकारी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Advertisement

ऐसे यूज करें ये सर्विस

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी. आप जिस कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं, अगर वह पेटीएम पर सेव्ड नहीं है तो उसे पहले ऐड कर लें. इसके बाद कुछ डिटेल्स भरकर टैप टू पे सर्विस की शर्तें एक्सेप्ट करनी होगी. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी सबमिट करते ही टैप टू पे सर्विस के लिए वह कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement