scorecardresearch
 

एनडीआरएफ को मिली पहली महिला कमांडर

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपने पूरी तरह संचालित एक बटालियन का किसी महिला को पहली बार कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. एनडीआरएफ की तमिलनाडु के अराक्कोणम स्थित चौथी बटालियन की कमांडर अब वरिष्ठ कमांडेंट रेखा नांबियार होंगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपने पूरी तरह संचालित एक बटालियन का किसी महिला को पहली बार कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. एनडीआरएफ की तमिलनाडु के अराक्कोणम स्थित चौथी बटालियन की कमांडर अब वरिष्ठ कमांडेंट रेखा नांबियार होंगी.

Advertisement

वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से प्रतिनियुक्ति पर बल में आई हैं. नांबियार अब तक चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ की इकाई में मुख्य हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात थीं.

अधिकारियों ने बताया कि नांबियार को तकरीबन 1000 पुरुष कर्मियों वाले बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त करने का फैसला महिला अधिकारी के शानदार सेवा रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर किया गया.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement