scorecardresearch
 

ये हैं देश के सबसे महंगे 5 घर... नंबर-1 पर मुकेश अंबानी का 'राजमहल'

Most Expensive Houses In India : देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं और भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शामिल टॉप-5 मायानगरी Mumbai में ही मौजूद हैं. इनमें नंबर एक पर मुकेश अंबानी का Antilia है.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी का एंटीलिया देश के महंगे घरों में टॉप पर
मुकेश अंबानी का एंटीलिया देश के महंगे घरों में टॉप पर

भारत में अमीरों (Richest) की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों जारी की गई फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, भले ही दुनिया में अरबपतियों की संख्या घटी है, लेकिन भारत में इश साल 16 नए अरबपति (Indian Billionaires) पैदा हुए हैं. ये रईस जितना अपनी दौलत को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतने ही सुर्खियों में रहते हैं इनके आशियाने. हम आपको बता रहे हैं देश के सबसे महंगे पांच घरों (India's Most Expensive 5 Houses) और उनकी खासियतों के बारे में...

Advertisement

एंटीलिया
देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में एशिया के नंबर एक अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का एंटीलिया (Antilia) टॉप पर है. इस 27 मंजिला इमारत की कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है. इसमें अंबानी अपने परिवार के संग रहते हैं. इसके छह फ्लोर पर तो अंबानी फैमिलि की लग्जरी गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग दी गई है. 

जेके हाउस 
भारत का दूसरा सबसे महंगा घर जेके हाउस (JK House) है, जिसमें भारतीय उद्योगपति गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) रहते हैं. रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन की इस 30 मंजिला इमारत की कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपये है. इसमें स्विमिंग पूल, स्पा, हेलीपैड और जिम समेत सभी 5-स्टार सुविधाएं मौजूद हैं. 

एबोड
देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी अंबानी फैमिली (Ambani Family) का ही घर आता है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की बिल्डिंग एबोड (Anil Ambani Abode) भारत का तीसरा महंगा घर है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. अनिल अंबानी का ये महलनुमा एबोड 17 मंजिला इमारत है. 

Advertisement

वृंदावन
मुकेश अंबानी के बेहद खास और राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी (Manoj MOdi) के बारे में बहुत से लोग कम ही जानते होंगे. लेकिन रिलायंस ग्रुप में होने वाले हर बड़े फैसले में ये शामिल रहते हैं. अंबानी ने इन्हें 22 मंजिला इमारत गिफ्त के तौर पर दी है, जिसकी कीमत करीब 15,00 करोड़ रुपये है. कीमत के हिसाब से देखें तो ये देश का चौथा सबसे महंगा घर हो जाता है. 

लिंकन हाउस
देश में वैक्सीन किंग के नाम से पहचाने जाने वाले साइरस पूनावाला  (Cyrus Poonawala) भी सबसे महंगे घर वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. इनका लिंकन हाउस देश का पांचवा सबसे महंगा है, जो मुंबई में ही स्थित है. रिपोर्ट्स की मुताबिक, Lincoln House की कीमत करीब 750 करोड़ रुपये है. 

 

Advertisement
Advertisement