हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. जी हां, अब आपको एक बार में पूरे पैसे देकर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं, बल्कि आसान किश्त यानी कि ईएमआई चुकाकर भी आप टिकट खरीद सकते हैं.
दरअसल, इंडिगो और नरेश गोयल की जेट एयरवेज ने टिकट बेचने का एक अनूठा तरीका निकाला है, जिसके तहत यात्री क्रेडिट कार्ड के जरिए दो महीने तक ईएमआई चुकाकर हवाई सफर कर सकते हैं.
जहां एक तरफ विमान ईंधन के दाम आसमान को छू रहे हैं, वहीं दिन-ब-दिन एविएशन बाजार में प्रतियोगिता कड़ी होती जा रही है. ऐसे में इंडिगो और जेट एयरवेज ने मोबाइल कंपनियों की राह चलने का फैसला किया. तमाम मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के जरिए आसान ईएमआई चुकाकर महंगे से महंगा फोन खरीदने का विकल्प दे रही हैं.
इसी तर्ज पर इंडिगो और जेट एयरवेज ने एचडीएफसी, सिटी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है ताकि यात्री आसान ईएमआई चुकाकर टिकट खरीद सकें.
हालांकि ईएमआई से हवाई टिकट खरीदने पर यात्रियों को 15 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी होगी. इस स्कीम के तहत यात्रियों को 14 फीसदी ज्यादा सर्विस टैक्स और 1 फीसदी प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होगा.
एक अधिकारी के मुताबिक, 'हम चाहते थे कि जिस तरह बैंक मोबाइल पर इंटरेस्ट-फ्री ईएमआई का ऑप्शन देते हैं ठीक उसी तरह की व्यवस्था हवाई टिकट के लिए भी हो, लेकिन बैंक इसे मानने के लिए तैयार नहीं हुए.'