FMCG कंपनी ITC के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. बुधवार को ITC के स्टॉक 250 रुपये से ऊपर खुला और कारोबार के अंत में 251.90 रुपये पर बंद हुआ. जैसे ही इस शेयर ने ढाई सौ रुपये के स्तर को छुआ, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
वैसे सोशल मीडिया पर ITC को लेकर हमेशा तरह-तरह के मीम्स देखने को मिल जाते हैं. आज से ठीक 6 महीने पहले जब स्टॉक में अचानक तेजी आई थी, तो उस समय भी मीम्स खूब शेयर हुए थे. खासकर ट्विटर और व्हाट्सएप पर मजेदार मीम्स को देखने और पढ़ने के लिए मिल जाएंगे.
दरअसल बुधवार को ITC के स्टॉक 251.45 रुपये पर खुला और 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 251.90 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने न्यूनतम 248.50 रुपये और अधिकतम 253.70 रुपये के स्तर को छुआ. 250 रुपये को लेवल को टच करते ही ट्विटर पर मजेदार मीम्स तैरने लगे.
#ITC to Investors after crossing 250 : pic.twitter.com/0XVPZvkGh7
— Dalal Street Memes (@StopLossLagaKe) March 23, 2022
इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. गजब की तुलना...
Finally #ITC is convincingly out of its parking area now (220-240) pic.twitter.com/70d7x8DxfY
— ᴡᴇᴀʟᴛʜ ᴇɴʀɪᴄʜ™ : Advait (@WealthEnrich) March 22, 2022
अगर आपका सवाल है कि कहां पहुंचा ITC के शेयर तो जवाब ये रहा..
ITC right now#ITC #StockMarketindia pic.twitter.com/EcthKyv4QQ
— Vishwas KA (@VishwasKA1) March 23, 2022
ITC की तेजी को मुगले आजम फिल्म से जोड़ दिया..
Milestone moment for #itc lovers 😜😜#memes pic.twitter.com/lb9MzWMZLw
— Shaina Gulati (@shainagbedi) March 23, 2022
एक ये भी अच्छा है...
@AnilSinghvi_ @kunalsaraogi @iamrakeshbansal @sumeetbagadia
— jeetu jain (@jeetudanti) March 22, 2022
मैं ITC बेचेगा नहीं साला जब तक 650 नहीं आएगा तब तक 😀😀😀😀 pic.twitter.com/FILIUNK0ZH
अब जब 250 पार कर ही गया है तो इसे किसी की नजर न लगे..
#ITC UP AND RUNNING 250+++#Bullish #TREASURE pic.twitter.com/RBYlOlCKVX
— FinversifyHQ (@finversify) March 23, 2022
गौरतलब है कि ITC एक लार्जकैप कंपनी है, और बेहतरीन डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है. इसलिए सुस्त चाल के बावजूद निवेशकों को ये शेयर बेहद पसंद है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 265 रुपये, और 52 वीक लो 199 रुपये है. मुख्यतौर पर ITC कंपनी सिगरेट, होटल, साफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड और एंग्रीबिजनेस से जुड़ी है.