scorecardresearch
 

Money Deadlines: फटाफट निपटा लें, फ्री में हो रहा है... आधार से लेकर इनकम टैक्‍स तक ये 7 काम!

साल 2024 में कुछ महत्‍वपूर्ण काम की डेडलाइन खत्‍म हो रही है, जो आपके पॉकेट से जुड़ी हुई हैं. इसमें फ्री आधार अपडेट से लेकर इनकम टैक्‍स तक की डेडलाइन शामिल है.

Advertisement
X
पैसों से जुड़ी डेडलाइन हो रही खत्‍म
पैसों से जुड़ी डेडलाइन हो रही खत्‍म

फ्री में आधार को अपडेट (Free Aadhaar Update) करने से लेकर इनकम टैक्‍स नियम (Income Tax Rules) और डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन (Demat Account Nomination) समेत कई पैसों से जुड़े काम की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. आम लोगों के जुड़े इन काम को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लेना चाहिए. अगर आप इन कामों को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आपको पेनल्‍टी और अन्‍य चार्ज देना पड़ सकता है. 

Advertisement

भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) की ओर से सोने में निवेश सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम (Sovereign Gold bonds Scheme) की शुरुआत की है. Sovereign Gold bonds की अगली किस्‍त 12 फरवरी से 16 फरवरी के बीच खुलेगा. अगर निवेशकों ने यह डेडलाइन मिस कर दी तो आपको अगली किस्‍त का इंतजार करना होगा, जो अगले वित्त वर्ष में हो सकता है. 

फ्री में आधार अपडेशन: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो इसे अपडेट करा सकते हैं. सरकार ने आधार को फ्री में अपडेट (Free Aadhaar Update) कराने के लिए 14 मार्च 2024 तक की सुविधा दी है. myAadhaar पोर्टल पर आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके अलावा आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. 

हाउस रेंट पर TDS: अगर आप 50,000 रुपये या उससे अधिक मंथली हाउस रेंट का भुगतान कर रहे हैं और पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में TDS नहीं काटा है. मार्च 2024 महीने में रेंट भुगतान करके टीडीएस काट लें. 

Advertisement

टैक्‍स सेविंग प्‍लानिंग: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आपको टैक्‍स सेविंग की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो सभी टैक्‍स सेविंग निवेश (Tax Saving Investment) को 31 मार्च 2024 से पहले करना होगा. ओल्‍ड टैक्‍स रिजिम के तहत आप इन छूट का दावा कर सकते हैं. 

बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट डेडलाइन: कई बैंक ने स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम पेश की है, जिनकी डेडलाइन इस साल समाप्‍त हो रही है. HDFC सीनियर सिटीजन केयर FD की डेडलाइन 10 जनवरी है. इसी तरह SBI WeCare FD की लास्‍ट डेडलाइन 31 मार्च 2024 है. 

डीमैट अकाउंट नॉमिनी: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो डीमैट अकाउंट में नॉमिनी (Demat Account Nomination) जोड़ने की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. 30 जून 2024 तक डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ लेना चाहिए. अगर ये काम नहीं किया तो आप ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. 

आईटीआर फाइलिंग डेडलाइन: ITR फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 दी गई है. FY 2023-24 के लिए सभी टैक्‍सपेयर्स को 31 जुलाई से पहले इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल कर लेना चाहिए. आयकर विभाग ने इसके लिए ITR-1, ITR-2 और ITR-4 का ऐलान कर दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement