scorecardresearch
 

फ्री बीयर से लेकर फूड तक.... यहां वोट डालने पर मिलेंगी ये चीजें मुफ्त! इन कंपनियों ने दिया शानदार ऑफर

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव, 2024 के दूसरे चरण का मतदान होगा, मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई ब्रांड, आउटलेट और कंपनियां ऑफर (Discounts for Voters) लेकर आई हैं.

Advertisement
X
वोटिंग डे पर मजेदार डिस्‍काउंट
वोटिंग डे पर मजेदार डिस्‍काउंट

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के लिए वोटिंग का आगाज हो चुका है. पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार यानी 26 अप्रैल 2024 को पड़ने वाली है. इस बीच, भारत के एक मेट्रो सिटी में कंपनियों ने कई मजेदार घोषणाएं की हैं. कंपनियों ने वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं. 

Advertisement

फूड से लेकर मुफ्त बीयर तक का ऑफर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिया जा रहा है. बेंगलुरु में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव, 2024 के दूसरे चरण का मतदान होगा, मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई ब्रांड, आउटलेट और कंपनियां ऑफर (Discounts for Voters) लेकर आई हैं. कई चीजों पर भारी डिस्‍काउंट भी पेश किया जाएगा. 

1 करोड़ वोटर्स के लिए ऑफर
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के 1 करोड़ वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए  होटल, टैक्सी कंपनियों और फूड आउटलेट्स ने उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने और वोट डालने के लिए इस पहल की घोषणा की है. इन कंपनियों की ओर से मुफ्त बीयर, मुफ्त टैक्सी सवारी और यहां तक ​​कि मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा होगी, जिसका लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी. 

Advertisement

फूड पर 20 फीसदी तक छूट 
SOCIAL नाम की एक पब ने वोटर्स के लिए खास पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत वोटर्स को फूड पर 20 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जाएगा.  SOCIAL की मूल कंपनी इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य विकास अधिकारी दिव्या अग्रवाल के अनुसार, यह सौदा उनके संबंधित शहरों में मतदान के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए वैध है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SOCIAL (@socialoffline)

यहां फ्री में बीयर और टैक्‍सी
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु का एक अन्य रेस्टो-पब डेक ऑफ ब्रूज 27 और 28 अप्रैल को पब में आने वाले मतदाताओं को फ्री बीयर का एक मग और डिस्‍काउंट देगा. टैक्‍सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो बेंगलुरु में दिव्‍यांग और सीनियर सिटीजन वोटर्स के लिए ऑटो कैब और बाइक की सवारी पेश करेगा, ताकि वे आसानी से जाकर वोट डाल सकें. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rapido (@rapidoapp)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement