scorecardresearch
 

इस गांव में है फ्री वाई-फाई की सुविधा, शत प्रतिशत घरों में शौचालय

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल नवगठित सूरजपुर जिले की ग्राम पंचायत सिलफिली को राज्य की पहली ऐसी ग्राम पंचायत होने का गौरव मिला है, जिसकी अपनी वेबसाइट और नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू हो गई है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल नवगठित सूरजपुर जिले की ग्राम पंचायत सिलफिली को राज्य की पहली ऐसी ग्राम पंचायत होने का गौरव मिला है, जिसकी अपनी वेबसाइट और नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू हो गई है.

Advertisement

अपनी वेबसाइट और नि:शुल्क वाईफाई की दृष्टि से यह भारत की दूसरी ग्राम पंचायत है. लगभग 2,229 की जनसंख्या वाली इस ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण हो जाने पर अब खुले में शौच मुक्त ग्राम भी घोषित किया गया है.

सरपंच संजय सिंह ने कहा कि पंचायती राज के कार्यो में पारदर्शिता की दृष्टि से सिलफिली ग्राम पंचायत की वेबसाइट काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इसमें पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी भी आम जनता के लिए प्रदर्शित की जा रही है.

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सिलफिली जिला सूरजपुर के विकासखंड सूरजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के किनारे स्थित है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, वहां की जनसंख्या 2,229 है. इनमें 1,162 पुरुष और 1,067 महिलाएं हैं. छत्तीसगढ़ की औसत साक्षरता 70.28 प्रतिशत के मुकाबले ग्राम पंचायत सिलफिली में साक्षरता का प्रतिशत 75.39 तक पहुंच गया है.

Advertisement

वहीं प्रदेश के गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने वहां आयोजित कार्यक्रम में इस ग्राम पंचायत की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसिलफिलीडॉटकॉम का शुभारंभ किया. उन्होंने ग्राम पंचायत की नि:शुल्क वाईफाई सेवा की भी शुरुआत की.

पैकरा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए वहां के सरपंच संजय सिंह बेटी सहित समस्त पंचों और ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. गृह मंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिलफिली के शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण हो जाने पर इसे खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत भी घोषित किया. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए भी ग्रामीणों को बधाई दी. इस मौके पर स्वच्छता उत्सव का भी आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी ग्राम पंचायत सिलफिली द्वारा स्वयं की वेबसाइट और निशुल्क वाईफाई सेवा शुरू करने तथा खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायत घोषित होने पर बधाई दी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement