scorecardresearch
 

नॉर्थ-ईस्ट के लोग जल्द ही कार से जा सकेंगे बैंकॉक

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से सीधे कार या बस से बैंकॉक जाना जल्द ही मुमकिन हो सकेगा. दरअसल, भारत और म्यांमार ने एक समझौते पर दस्तखत किए हैं, जिससे कुछ ही साल के भीतर इन दोनों देशों के साथ-साथ थाईलैंड भी सुपर हाईवे से जुड़ जाएगा.

Advertisement
X
दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से सीधे कार या बस से बैंकॉक जाना जल्द ही मुमकिन हो सकेगा. दरअसल, भारत और म्यांमार ने एक समझौते पर दस्तखत किए हैं, जिससे कुछ ही साल के भीतर इन दोनों देशों के साथ-साथ थाईलैंड भी सुपर हाईवे से जुड़ जाएगा.

Advertisement

भारत व म्यांमार के बीच 4 लेन वाली सड़क 2017 तक खुल जाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुपर हाईवे को अमलीजामा पहनाने को इच्छुक हैं. सुपर हाईवे के जरिए गुवाहाटी और बैंकॉक आपस में रोड से जुड़ जाएंगे. इस हाईवे से मांडले व यांगून भी जुड़ेंगे.

सूत्रों के मुताबिक भारत का विदेश मंत्रालय मणिपुर के मोरे जगह से म्यांमार के मांडले तक पैसेंजर बस सर्विस भी शुरू करने को इच्छुक है.

वैसे तो भारत की 'लुक ईस्ट पॉलिसी' कोई नई नहीं है. पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इस पॉलिसी को 'एक्शन ईस्ट पॉलिसी' में बदलना चाहते हैं. मतलब एकदम साफ है. पीएम का मानना है कि सिर्फ पॉलिसी बना देने भर से काम नहीं चलने वाला है, बल्कि इसे अमलीजामा पहनाना भी जरूरी है.

Advertisement

सुपर हाईवे बन जाने से भारत म्यांमार व वियतनाम के तटीय इलाकों से आसानी से तेल व गैस मंगवा सकेगा. साथ ही जापान के जो प्रोडक्ट थाईलैंड में बन रहे हैं, उसे भी भारत आयात करने में सुविधा होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement