scorecardresearch
 

हाईटेक सुविधाएं... न्यूयॉर्क स्टाइल, 48 घंटे में बिके 3000 करोड़ के 1200 लग्जरी फ्लैट्स, इतनी है कीमत

महंगे घरों की बढ़ती डिमांड के दम पर इन टॉप लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर्स ने 2024-25 की पहली तिमाही में संयुक्त रूप से 34,927.5 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग्स की हैं.

Advertisement
X
Luxury Flat Demand
Luxury Flat Demand

भारत के दिग्गज रियल एस्टेट डेवलपर्स ने अप्रैल-जून तिमाही में सेल्स बुकिंग्स का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान भारत की 21 लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने कुल 35 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेची हैं. सेल्स बुकिंग्स करने में सबसे ज्यादा कामयाबी गोदरेज प्रॉपर्टीज को मिली है. 

Advertisement

जून तिमाही में 8,637 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग करके गोदरेज रियल एस्टेट सेक्टर की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. इसके बाद DLF लिमिटेड की बिक्री बुकिंग 6,404 करोड़ रुपये रही जो कि तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी है. 

मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ब्रांड) ने 4,030 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की है. प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने 3,029.5 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की जबकि शोभा लिमिटेड ने 1,874 करोड़ रुपये और और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने 1,086 करोड़ रुपये की बिक्री की.  

लग्जरी घरों की डिमांड सबसे ज्यादा
सभी टॉप लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर्स ने इस तिमाही में सेल्स बुकिंग्स में सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की है. इसमें हाउसिंग प्रॉपर्टीज खासकर लग्जरी हाउसिंग के लिए स्ट्रॉन्ग कंज्यूमर डिमांड ने सबसे ज्यादा योगदान किया है. महंगे घरों की बढ़ती डिमांड के दम पर इन टॉप लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर्स ने 2024-25 की पहली तिमाही में संयुक्त रूप से 34,927.5 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग्स की हैं. इनकी बिक्री का एक बड़ा हिस्सा हाउसिंग सेक्टर से आया है. ये डेटा देश के रियल एस्टेट सेक्टर की ताकत का सबूत है और इसमें मौजूद निवेश के मौकों का संकेत भी है. 

Advertisement

48 घंटे में बिके 3 हजार के अपार्टमेंट्स
गौड़ ग्रुप के नए प्रोजेक्ट, गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसेस ने प्री-लॉन्च फेज में ही 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1200 फ्लैट्स की बुकिंग हासिल की है. गाजियाबाद में पहली बार इतने महंगे फ्लैट्स की इतनी जल्दी बुकिंग हुई है. 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है.

दावा किया जा रहा है कि ये गाजियाबाद का पहला अल्ट्रा-लक्ज़री प्रोजेक्ट है, जो 11.80 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 32 मंजिला 10 टावर बनाए जा रहे हैं, जिनमें 4 बेडरूम + सर्वेंट क्वार्टर वाले फ्लैट्स शामिल हैं. कुल मिलाकर, इसमें करीब 1,200 लक्ज़री फ्लैट्स हैं जिनकी कीमतें 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं. इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाओं के साथ मैडिसन स्क्वायर जैसा क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement