scorecardresearch
 

आज होगा बड़ा उलटफेर? अडानी ने एक दिन में 5 अरबपतियों को छोड़ा पीछे, टॉप- 20 में धमाकेदार वापसी

Gautam Adani Net Worth : भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में जोरदार वापसी की है. एक दिन में ही उन्होंने 5 अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए फिर से टॉप-20 लिस्ट में एंट्री ले ली है.

Advertisement
X
 गौतम अडानी अब दुनिया के 18वें सबसे अमीर इंसान
गौतम अडानी अब दुनिया के 18वें सबसे अमीर इंसान

दुनिया के टॉप-अरबपतियों (Worlds Top Billionaires) की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसकर काफी नीचे पहुंच गए भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने जोरदार कमबैक (Gautam Adani Comeback) किया है. शेयरों में तूफानी तेजी की दम पर अडानी की एक बार फिर Top-20 में एंट्री हो गई है. बीते तीन दिनों में उनकी संपत्ति में जोरदार बढ़त देखने को मिली है और गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 64.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. 

Advertisement

अमीरों की लिस्ट में अब 18वें पायदान पर पहुंचे
गौतम अडानी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कंपनी के पांच स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा था. इनमें Adani Power और Adani Green शामिल थीं, जबकि फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में 14 फीसदी और Adani Wilmer में 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. इसके साथ ही उनके अन्य कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर क्लोज हुए थे. शेयरों में तेजी के चलते ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहले ही 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. इसके साथ ही 64.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब वे अमीरों की लिस्ट में 24वें पायदान से सीधे छलांग मारते हुए 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई
मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 24 घंटे की अवधि में गौतम अडानी को 9.3 अरब डॉलर या लगभग 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. एक दिन में कमाई के मामले में उन्होंने दुनिया के नंबर एक अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और दूसरे अमीर एलन मस्क तक को पीछे छोड़ दिया था. Bloomberg billionaires Index के मुताबिक, बुधवार को खबर लिखे जाने तक उनकी संपत्ति में 4.38 अरब डॉलर या करीब 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का और उछाल आ गया था. ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अडानी ने एक दिन में ही दुनिया के पांच अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है.  

Advertisement

हिंडनबर्ग ने पहुंचाया था भारी नुकसान
बीते 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश होने के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति में हर रोज बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. महज दो महीने के भीतर ही उन्होंने नेटवर्थ से 60.7 अरब डॉलर की बड़ी रकम गंवा दी थी. हालांकि, मार्च महीने से अडानी के शेयरों ने वापसी की और अब ये पुरानी रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं. यहां बता दें कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी बीते साल 2022 में दुनिया के सबसे रईसों में सर्वाधिक कमाई करने वाले अरबपति थे. 

टॉप-3 अरबपतियों का हाल
दुनिया के Top-10 Billionaires की बात करें तो नंबर एक अमीर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 11.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 192 अरब डॉलर है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2.22 अरब डॉलर के नुकसान के साथ एलन मस्क (Elon Musk) हैं, उनकी नेटवर्थ 180 अरब डॉलर है. वहीं तीसरे नंबर पर 139 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) बने हुए हैं, उनकी संपत्ति में 19.8 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement