साल-2023 अडानी ग्रुप के लिए अच्छा नहीं रहा था. क्योंकि 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयरों में भूचाल आ गए थे. यह वक्त आज से ठीक एक साल पहले का था.
हालांकि पिछले एक साल में अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी हदतक सुधार देखने को मिला है. लेकिन कई कंपनियों के शेयर अभी भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले के लेवल से 50 फीसदी तक नीचे है. हालांकि इस दौरान दो कंपनियों ने जोरदार रिटर्न दिया है, जो अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स हैं.
अडानी पावर के शानदार नतीजे
इस बीच गुरुवार यानी 25 जनवरी को अडानी पावर ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए. कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आए हैं, इसलिए अब सोमवार को इसका एक्शन बाजार पर दिखेगा. अडानी पावर को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2738 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में सिर्फ 8.8 करोड़ रुपये पर था.
यही नहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 67 फीसदी तक बढ़ी है. दिसंबर तिमाही में अडानी पावर की आय 12,991.4 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7764.4 करोड़ रुपये पर थी.
इसके साथ ही कंपनी अडानी पावर के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव देखने को मिला है. कंपनी ने नए CFO दिलीप कुमार झा नियुक्त किए गए हैं, जो 1 अप्रैल 2024 से अडानी पावर के CFO का पद संभालेंगे. ये साल 2010 से अडानी ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं.
एक साल में चार गुना रिटर्न
अडानी ग्रुप का एकलौता शेयर अडानी पावर है, जिसने एक साल में जबर्दस्त पावर दिखाया है, जिस दिन हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित किया था, उस दिन अडानी पावर का शेयर (Adani Power Share) करीब 275 रुपये का था. हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर गिरने लगे थे, जिससे अडानी पावर का भी सेंटीमेंट बिगड़ गया. अगले कुछ दिनों में ये शेयर गिरकर 132.40 रुपये पर पहुंच गया था.लेकिन उसके बाद Adani Power के शेयर ने चाल पकड़ी और फिर पिछले एक साल में इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अडानी पावर ने शेयर का 52वीक हाई 589.45 रुपये है, जो दिसंबर में लगाया है और इसका 52वीक लो 132.40 रुपये है. यानी एक साल में इस शेयर ने चार गुना पैसा बनाकर दिया है. फिलहाल अडानी पावर का शेयर 544 रुपये का है, गुरुवार को इसमें 4.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.