scorecardresearch
 

Gautam Adani Net Worth: क्या टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे अडानी? अभी हैं इस नंबर पर

Gautam Adani Net Worth: साल 2022 में दुनिया के तमाम अरबपतियों (Billionaires) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहद खराब साबित हो रही है. एक अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर खिसके गौतम अडानी
अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर खिसके गौतम अडानी

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani Wealth) के साम्राज्य में जो उथल-पुथल मची, वो थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 जनवरी 2023 को इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद से उनकी कंपनी के शेयरों में सुनामी आ गई. इसका सीधा असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा. अडानी की संपत्ति में गिरावट अभी भी जारी है. बीते 24 घंटों में ही उन्हें 10 अरब डॉलर का घाटा हुआ है और वे एक नंबर और खिसकर आठवें स्थान (Gautam Adani 8th Richest) पर पहुंच गए हैं.  

Advertisement

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का बुरा असर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने से पहले गौतम अडानी करीब 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Top-10 Billionaires लिस्ट में चौथे नंबर पर थे. वहीं इसके अगले ही दिन से अडानी ग्रुप की कंपनियों (Adani Firms) में जो गिरावट का तेज सिलसिला शुरू हुआ उसके अगले दो दिन में ही अडानी की नेटवर्थ से 26 अरब डॉलर से ज्यादा साफ कर दिए. 

संपत्ति में गिरावट का सबसे बुरा दौर देख रहे 60 वर्षीय उद्योगपति न केवल चौथे नंबर से आठवें स्थान पर खिसक गए, बल्कि एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले अरबपतियों में भी शामिल हो गए. 20.8 अरब डॉलर की एक दिनी गिरावट के बाद वे एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की श्रेणी में आ खड़े हुए. गौरतलब है कि एलन मस्क (Elon Musk) ने एक दिन में सबसे ज्यादा 35 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) ने 31 अरब डॉलर और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने 20.5 अरब डॉलर गवांए थे. 

Advertisement

इतनी रह गई Adani की नेटवर्थ
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires Index) के मुताबिक, सोमवार को खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) गिरकर 86.6 अरब डॉलर रह गई थी. बीते 24 घंटे में उन्होंने 10 अरब डॉलर की रकम गवां दी. शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है और अब तक MCap 50 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो चुका है. अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयरों में बीते हफ्ते 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. 

अडानी के शेयरों में गिरावट जारी
सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में अडानी के शेयरों (Adani Shares) की परफॉरमेंस पर नजर डालें तो Adani Total Gas Ltd. के शेयर 20 फीसदी गिरावट के साथ 2,342.40 रुपये के स्तर पर, Adani Green के शेयर 19.68 फीसदी टूटकर 1,193.70 रुपये पर, Adani Power Ltd के शेयर 5 फीसदी फिसलकर 235.55 रुपये के स्तर पर और Adani Wilmar स्टॉक 5 फीसदी फिसलकर 491.00 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 

बर्नार्ड अर्नाल्ट नंबर एक अमीर
दुनिया के दूसरे अमीरों की बात करें तो टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर 213.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के पहले और 181.3 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क (Elon Musk) दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. 125.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तीसरे पायदान पर काबिज हैं. 112.7 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन चौथे, 107.9 अरब डॉलर के वॉरेन बफे पांचवें, 104.1 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स छठे नबंर पर हैं. 

Advertisement

मुकेश अंबानी की दमदार वापसी
अरबपतियों की लिस्ट में 92.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ कार्लोस स्लिम हेलु (Carlos Slim Helu ) सातवें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं गौतम अडानी के नीचे अब बस दो अमीर हैं. इनमें 86.4 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं मुकेश अंबानी एक बार फिर से टॉप-10 अमीरों की सूची में दमदारी के साथ वापस आए हैं. मुकेश अंबानी 84 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) के साथ Top-10 Billionaires लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement