भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का दायरा लगातार बढ़ रहा है, दुनिया के तमाम देशों में इसका इस्तेमाल हो रहा है. भारत सरकार भी यूपीआई को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानती है. इंडिया के UPI को पसंद करने वालों की लिस्ट में जर्मनी (Germany) भी शामिल हो गया है. G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए जर्मनी के डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विस्सिंग (Volker Wissing) ने इसे भारत की सफलता की कहानियों में एक करार दिया है.
जर्मनी के मंत्री ने खरीदी सब्जी
जर्मनी के केंद्रीय डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विस्सिंग (Volker Wissing) ने यूपीआई का इस्तेमाल कर बेहद आसानी से होने वाले पेमेंट का अनुभव किया और इसके फैन हो गए. दरअसल, वोल्कर विसिंग ने बीते 19 अगस्त को बेंगलुरु में G20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया और अगले दिन रविवार को बेंगलुरु की सड़कों पर निकले. यहां उन्होंने एक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदकर इसका पेमेंट यूपीआई के जरिए किया. सब्जी खरीदते हुए जर्मन मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
UPI से प्रभावित हुए वोल्कर विस्सिंग
भारत में जर्मन दूतावास की ओर से एक्स (Twitter) पर एक ट्वीट के जरिए UPI की लोकप्रियता और इसके इस्तेमाल की जमकर सराहना की गई. दूतावास के Tweet में भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि UPI देश की सफलता की कहानियों में से एक है. जर्मनी के डिजिटल और परिवहन मंत्री, वोल्कर विसिंग यूपीआई का यूज कर इससे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि यह बहुत यूजर फ्रेंडली था और मैं इस बात से आश्चर्यचकित था कि लेन-देन कितनी जल्दी पूरा हुआ. उन्होंने यूपीआई की सुरक्षा सुविधाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि यह बहुत सुरक्षित है और मुझे विश्वास है कि मेरा पैसा सुरक्षित है.
One of India’s success story is digital infrastructure. UPI enables everybody to make transactions in seconds. Millions of Indians use it. Federal Minister for Digital and Transport @Wissing was able to experience the simplicity of UPI payments first hand and is very fascinated! pic.twitter.com/I57P8snF0C
— German Embassy India (@GermanyinIndia) August 20, 2023
आसान-तेज और सुरक्षित पेमेंट
यूपीआई (UPI) भारतीय पेमेंट सिस्टम में एक गेम-चेंजर की तरह सामने आया है. इसने लोगों के लिए भुगतान करना आसान, तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बना दिया है. यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय भुगतान प्रणाली भी है, जो ग्राहकों को वास्तविक समय में 24X7 पेमेंट करने में सक्षम बनाता है. ये यूजर्स को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके तुरंत भुगतान करने की अनुमति देती है. अपनी खूबियों के चलते ही यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस 500 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ भारत में सबसे लोकप्रिय पेमेंट सिस्टम में सबसे आगे है.
यूपीआई को और बेहतर बनाने की तैयारी
दुनिया भर में भारत के UPI की स्वीकार्यता भी लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक, श्रीलंका, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर ने बढ़ती फिनटेक और Payment Technologies पर भारत के साथ सहयोग किया है. आने वाले समय में विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के जरिए यूपीआई में बड़ा बदलाव आने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का लक्ष्य Conversational Payments शुरू करके यूपीआई ट्रांजैक्शन में अधिक जुड़ाव लाना है.