scorecardresearch
 

अक्षय तृतीया पर आज सोना खरीदने जा रहे हैं, ठहरिये... 2 मिनट में ऐसे पता करें कहीं नकली तो नहीं!

अगर आप भी आज सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको असली और नकली सोने की पहचान करनी चाहिए, क्‍योंकि बाजार में मिलावटी से लेकर नकली सोना बेचा जा रहा है, जिसे आप चाहें तो आसानी से पहचान सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही तरीके बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
सोना असली है या नकली
सोना असली है या नकली

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर सोना खरीदने की मान्‍यता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई दिन शुक्रवार यानी आज है. अक्षय तृतीया साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी मंगल कार्य संपन्न किया जा सकता है. यह दिन नारायण-लक्ष्मी की आराधना और नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है. ऐसे में  लोग सोने (Gold) की भी खूब खरीदारी करते हैं. 

Advertisement

अगर आप भी आज सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको असली और नकली सोने की पहचान करनी चाहिए, वरना आप परेशानी में फंस सकते हैं. बाजार में मिलावटी से लेकर नकली सोना बेचा जा रहा है, जिसे आप चाहें तो आसानी से पहचान सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही तरीके बताए जा रहे हैं. इससे आप ये पता कर पाएंगे कि कौन सा सोना असली है या कौन सा नकली? 

हॉलमार्क करें चेक 
हॉलमार्क से असली सोने को पहचानना सबसे आसान है. भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है. इसलिए BIS हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें. हालांकि ये भी चेक करना जरूरी है कि हॉलमार्क कहीं नकली तो नहीं है? ऐसे में हॉलमार्किंग को अच्‍छे से चेक कर लें. ज्‍वेलर से लेंस मांगकर आप हॉलमार्क चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

HUID नंबर से करें जांच 
हॉलमार्क में एक HUID नंबर होता है. इस नंबर को नोट कर लीजिए और फिर BIS Care ऐप पर जाएं. इस ऐप पर HUID वेरिफाई वाले सेक्‍शन में जाकर ये नंबर दर्ज करें. इसके बाद ज्‍वेलर्स, गोल्‍ड और रजिस्‍ट्रेशन समेत सभी जानकारी सामने आ जाएगी. 

भारतीय मानक ब्‍यूरो का लोगो 
अगर आप किसी ज्‍वेलर्स के वहां सोना खरीदने जाते हैं तो उसकी दुकान की बोर्ड पर भारतीय मानक ब्‍यूरो का लोगो होगा. यह भी देखना आवश्‍यक है कि वह बीआईएस के तहत रजिस्‍टर्ड है या नहीं? बीआईएस रजिस्‍टर्ड ज्‍वेलर्स नकली सोना बेचता है तो वह पकड़ा जाएगा. ऐसे में ज्‍वेलर्स के दुकान पर भारतीय मानक ब्‍यूरो का लोगो चेक करना आवश्‍यक है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement