सोने की कीमतों (Gold Price) में आग लगी है और हर रोज ये नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. बीते साल अक्टूबर में दीवाली और धनतेरस के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी से उत्साहित ज्वैलर्स नए साल में मांग बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन जिस रफ्तार से Gold की कीमत बढ़ रही है, इन उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें नवंबर 2022 के करीब 1,615 डॉलर से बढ़कर अब 1,921 डॉलर प्रति औंस के आस-पास पहुंच गई हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, घरेलू मार्केट में सोना नए रिकॉर्ड हाई 5,681 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
बीते सप्ताह तोड़ा थी पुराना रिकॉर्ड
बीते सप्ताह शुक्रवार को Gold ने अपने बीते 28 महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 56,245 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर को छूआ था. यह अगस्त 2020 के बाद इसका नया हाई था. बता दें इससे पहले सोने का दाम 8 अगस्त 2020 को 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ये नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स (IBJ) के मुताबिक, सोना 56,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
घरेलू बाजार में आसमान पर कीमत
घरेलू मार्केट की बात करें तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशिएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार दोपहर 2.30 बजे तक जीएसटी को हटाकर Fine Gold (999) का भाव 56,681 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड 55,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 50,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी.
गौरतलब है आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
US में महंगाई कम होने का असर
कमोडिटी मार्केट पर बारीकी से नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका में महंगाई दर (US Inflation) के आंकड़े कम होने का असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है, इस वजह से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके चलते घरेलू बाजारों में भी सोने का दाम हाई पर है.
शादियों के सीजन से पहले झटका
सोने की कीमतों में आया ये बड़ा उछाल ऐसे समय में आया है, जबकि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. महंगाई दर में कमी आने के चलते उम्मीद बढ़ गई है कि यूएस फेडरल रिजर्व (US Fed) की ओर से अब ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी की रफ्तार पर भी ब्रेक लगेगा. दूसरी ओर चांदी के ग्लोबल रेट में गिरावट दर्ज की गई.