scorecardresearch
 

Gold Price Weekly: इस हफ्ते अचानक इतना महंगा हुआ सोना, 52 हजार के करीब पहुंचा रेट

Gold Price Weekly: इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई और मंगलावर को इसमें जोरदार उछाल देखने को मिली. इस हफ्ते सबसे अधिक बढ़ोतरी मंगलवार को ही दर्ज की गई. बुधवार को दशहरा की वजह से मार्केट बंद था. इंटरनेशनल मार्केट में इस सप्ताह सोने की कीमतें तीन फीसदी चढ़ी हैं.

Advertisement
X
सोने की कीमतों में उछाल.
सोने की कीमतों में उछाल.

त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में उछाल (Gold Price Hike) देखने को मिल रहा है. लगातार दूसरे सप्ताह भी सोने के रेट (Gold Rate) में तेजी देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह गोल्ड की कीमतें 52 हजार के करीब पहुंच गई हैं. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 51,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. पूरे हफ्ते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे में भी सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. पिछले सप्ताह सोने की कीमतें 51 हजार रुपये के आंकड़े से नीचे थीं.

Advertisement

इस सप्ताह ऐसा रहा सोना का हाल

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई. मंगलावर को इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला और ये 50,391 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. इस हफ्ते सबसे अधिक बढ़ोतरी मंगलवार को ही दर्ज की गई. बुधवार को दशहरा की वजह से मार्केट बंद था. गुरुवार को भी गोल्ड महंगा हुआ और ये 51,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को सोने की कीमतें 51,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं.

कितना महंगा हुआ सोना

IBJA Rates के अनुसार, पिछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 50,362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थीं. उसके अनुसार, इस सप्ताह सोना 1546 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. 

Advertisement

24 कैरेट वाले सोने का दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 7 अक्टूबर को अधिकतम 51,908 रुपये रहा. जबिक 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना पड़ता है. अगर आप सोने का गहना खरीदते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है. इस वजह ज्वैलरी की कीमतें अधिक होती हैं.

Gold Price

इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें

इंटरनेशनल मार्केट में इस सप्ताह सोने की कीमतें तीन फीसदी चढ़ी हैं. हाजिर सोना 1,709.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और अमेरिकी सोना वायदा 1,719.90 डॉलर पर पर सपाट था. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद फरवरी 2022 के अंत से भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. फरवरी के अंत में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. फिलहाल सोने की कीमतें 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गई हैं. IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement