scorecardresearch
 

Gold Price Weekly: खो रही सोने की चमक, हफ्ते भर में 1000 से ज्यादा गिरा, अब इतना है भाव

6 मई को 24 कैरेट सोने का बंद भाव 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 13 मई के भाव से तुलना करने पर सोने के भाव में 1,227 रुपये की गिरावट आ चुकी है.

Advertisement
X
खो रही सोने की चमक
खो रही सोने की चमक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 मई से लगातार गिर रहा सोना
  • 13 मई को 650 रुपये टूटा भाव

बीता हफ्ता निवेशकों के लिए बेहद मायूसी भरा रहा. ना सिर्फ शेयर बाजारों में भूचाल की स्थिति रही, बल्कि सोने जैसे सुरक्षित माने जाने वाले निवेश में भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. सोने के भाव में बीते एक हफ्ते में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

10 मई से लगातार गिर रहा सोना

9 मई को हफ्ते की शुरुआत से ही 24 कैरेट सोने का भाव गिर रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक 9 मई को सोने का बंद भाव 51,479 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो 10 मई को मामूली सुधरा, लेकिन उसके बाद लगातार गिरता गया.

10 मई 2022  को सोने का बंद भाव 51,496 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जो 11 मई को गिरकर 51,205 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं 12 मई को ये और गिरकर 51,118 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 

एक दिन 650 रुपये टूटा भाव

बीते पूरे हफ्ते में सोने के भाव में सबसे ज्यादा गिरावट सिर्फ एक दिन में 13 मई 2022 को दर्ज की गई. 12 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 51,118 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लेकिन 13 मई को इसका बंद भाव 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इस तरह महज एक दिन में सोने का भाव 653 रुपये गिर गया.

Advertisement

हफ्तेभर में 1000 रुपये से ज्यादा की गिरावट

अगर सिर्फ 9 मई से 13 मई के बीच ही सोने के बंद भाव को देखा जाए, तो हफ्ते भर में ही इसकी कीमत में 1,014 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि अगर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 6  मई के भाव से तुलना करें तो ये गिरावट और ज्यादा बढ़ी है.

6 मई को 24 कैरेट सोने का बंद भाव 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 13 मई के भाव से तुलना करने पर सोने के भाव में 1,227 रुपये की गिरावट आ चुकी है.

शेयर बाजार में आया भूचाल

निवेशकों के लिए शेयर बाजार में भी बीता सप्ताह मायूसी भरा रहा. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 52,793.62 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 25.85 अंक के नुकसान के साथ 15,782.15 अंक पर बंद हुआ. जबकि हफ्ते के दौरान निफ्टी 2.32 फीसदी और सेंसेक्स करीब 1,500 अंक टूटा है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement