बीते सप्ताह सोने की कीमतों (Gold Rates) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हफ्ते की शुरुआत में जहां गोल्ड प्राइस बढ़ा, तो वहीं आखिरी दिन ये भरभराकर टूट गया. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर Gold की कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव और इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें. एमसीएक्स ही नहीं, बल्कि घरेलू बाजारों में भी सोने की कीमतें बदली है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
हफ्ते के आखिरी दिन टूटा सोना
सबसे पहले बात कर लेते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने के भाव के बारे में तो सप्ताह की शुरुआत यानी बीते सोमवार 9 दिसंबर को पांच फरवरी की एक्सपायरी वाला Gold Rate 77,486 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लेकिन इसके बाद 12 दिसंबर को इसमें फिर उछाल आया और ये 77,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, लेकिन अगले ही दिन अचानक ये भरभराकर टूटा और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसका भाव गिरकर 77,130 रुपये पर आ गया. मतलब हफ्ते की शुरुआत से अंत तक सोना 356 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है, तो वहीं आखिरी दो कारोबारी दिनों में इसके भाव में 839 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.
घरेलू मार्केट में ऐसे बदला दाम
अब बात करते हैं घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Price) के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, हफ्तेभर में सोने का दाम लगातार बदला है. सोमवार 9 दिसंबर को जहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24 Karat Gold Price) 76,692 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, तो वहीं अगले दिन 10 दिसंबर को ये उछलकर 77,175 रुपये पर पहुंच गई. वहीं अगले दिन 11 दिसंबर को ये और चढ़कर 77,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और 12 दिसंबर की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 78147 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आया.
हालांकि, आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये फिर फिसला और 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 76,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अन्य क्वालिटी के गोल्ड की बात करें तो...
सोने की क्वालिटी दाम (IBJA के मुताबिक)
24 कैरेट 76,920 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट 75,080 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट 68,460 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट 62,310 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट 49,610 रुपये/10 ग्राम
मेकिंग चार्ज और GST से बढ़ जाती है कीमत
गौरतलब है कि ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. इसमें कोई भी GST शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा.
ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
मिस्ड कॉल से जानें गोल्ड-सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.