अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, हफ्तेभर में सोने की कीमतों (Gold Rates) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बीते कुछ महीनों से जहां शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला नजर आया है, तो दूसरी ओर गोल्ड रेट आसमान पर पहुंचे हैं. पिछले एक हफ्ते में भी सोने का भाव तेजी से बढ़ा है और ये करीब 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी ये चेंज देखने को मिला है. आइए जानते हैं सोने की ताजा कीमतों के बारे में...
इस साल तेजी से बढ़ा सोने का भाव
बीते साल जब मोदी 3.0 के पहले बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Gold Custom Duty घटाने का ऐलान किया था, तो उसके बाद अचानक सोने की कीमतें भरभराकर टूटी थीं. लेकिन इस साल की अगर बात करें, तो Gold Rate लगातार नए शिखर पर पहुंच रहे हैं. बजट के बाद भी इसकी कीमतों पर ब्रेक नहीं लगा. एमसीएक्स पर हफ्तेभर में सोने की कीमतों में आए बदलाव पर नजर डालें, तो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (14 फरवरी) को 4 अप्रैल की एक्सपायरी वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 84,687 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कि 21 फरवरी को 86,020 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से एक हफ्ते में Gold Price में 1333 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.
घरेलू मार्केट में भी सोना महंगा
अब घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में आए बदलाव (Gold Rate Change) पर गौर करें, तो 14 फरवरी के मुकालबे बीते पूरे हफ्ते इसकी कीमतों में चेंज देखने को मिला है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (17 फरवरी) को ये अपने पिछले बंद 86000 के आस-पास की तुलना में सस्ता होकर 85,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. लेकिन फिर हर रोज इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिला. 18 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 85,690 रुपये, 19 फरवरी को 86,733 रुपये और 20 फरवरी को 86,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. हालांकि, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसमें गिरावट आई और ये घटकर 86,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव के बावजूद Gold घरेलू मार्केट में भी 836 रुपये महंगा हुआ है. अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड की ताजा कीमत देखें, तो...
क्वालिटी कीमत प्रति 10 ग्राम (IBJA के मुताबिक)
24 कैरेट 86,090 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट 84,030 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट 76,620 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट 69,730 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट 55,530 रुपये/10 ग्राम
अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज से अलग होते हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में एक हैं लेकिन इसकी कीमतों में 3% जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.