scorecardresearch
 

Gold Rate: सस्ता हुआ या बढ़ गए सोने के दाम? जानिए हफ्तेभर में कितना बदला 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold jewellery बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोना यूज करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है और 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है.

Advertisement
X
हफ्तेभर में एमसीएक्स से लेकर घरेलू मार्केट में बदल गया सोने का भाव
हफ्तेभर में एमसीएक्स से लेकर घरेलू मार्केट में बदल गया सोने का भाव

सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते कुछ समय में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जहां जुलाई 2024 में पीली धातु के दाम बुंलंदियों पर पहुंचे, तो वहीं बजट 2024 पेश होने के बाद इसका भाव भरभराकर गिरा. लेकिन बीते कुछ दिनों में गोल्ड प्राइस में एक बार फिर से उछाल आया है और घरेलू मार्केट में ये फिर से 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. आइए जानते हैं बीते एक हफ्ते में सोने का भाव कितना बदला... 

Advertisement

MCX पर सोने की कीमत इतनी बदली
पहले नजर डालते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर की समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड की कीमत के बारे में, तो बता दें कि MCX पर गोल्ड रेट बीते एक हफ्ते में बढ़ा है और ये आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टूटने के बावजूद 74,000 रुपये के पार पहुंच गया है. बीते एक हफ्ते में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में अंतर की बात करें, तो बीते 16 सितंबर को 10 ग्राम सोना 73,496 रुपये था, जो कि 20 सितंबर को बढ़कर 74014 रुपये पर पहुंच गया था. इस हिसाब से देखें को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हफ्तेभर में 10 ग्राम Gold की कीमत में 518 रुपये का उछाल आया है.

सोना

घरेलू मार्केट में भी बढ़ा Gold का भाव
अब बात करें घरेलू मार्केट की, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एशोसिएशन की वेबसाइट (IBJA) के मुताबिक, बीते 16 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 73,489 रुपये था, इसके अगले दिन ये गिरकर 73,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं 18 सिंतबर को ये और सस्ता हुआ और कीमत मामूली गिरावट के साथ 73,257 रुपये पर आ गई. इसके अलगे दिन 19 सितंबर को Gold Price फिर उछला और ये 73,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, तो वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 20 सितंबर को पीली धातु का भाव 74,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इस हिसाब से देखें तो घरेलू मार्केट में ये एक हफ्ते में 605 रुपये महंगा हुआ है. 

Advertisement

क्वालिटी के हिसाब से गोल्ड रेट (IBJA के मुताबिक)

क्वालिटी सोने का भाव
24 कैरेट गोल्ड 74,090 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 72,310 रुपये/10 ग्राम 
20 कैरेट गोल्ड 65,940 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 60,020 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 47,790 रुपये/10 ग्राम

आईबीजेए की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

Budget के बाद क्यों टूटा था सोना?
यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बीते 23 जुलाई को संसद में मोदी 3.0 का बजट पेश करने के बाद अचानक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट क्यों देखने को मिली थी? तो बता दें कि बजट में कई बदलावों का ऐलान हुआ था और इनमें से एक Gold-Silver से जुड़ा हुआ था. दरअसल, सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन ही सोने के भाव में करीब 4000 रुपये की गिरावट के रूप में देखने को मिला था और ये गिरावट कई दिनों तक जारी रही थी.

Advertisement

सोना

ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

यहां बता दें कि गोल्ड और सिल्वर का प्राइस (Gold-Silver Price) आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement