अगर आप सोना खरीदने (Gold Buy) का प्लान बना रहे हैं, तो पहले सोने की ताजा कीमतों (Gold Rates) पर नजर डाल लेना आपके लिए सही रहेगा. बीते कुछ महीनों में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जहां जुलाई 2024 में पीली धातु के दाम बुंलंदियों पर पहुंचे, तो वहीं बजट 2024 पेश होने के बाद इसका भाव भरभराकर गिरा और अब एक बार फिर सोना नए शिखर पर पहुंच गया है. घरेलू मार्केट में ये फिर से 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चल रहा है. बीके एक हफ्ते में इसकी कीमतों में बड़ा बदलाव (Big Change) देखने को मिला है. आइए जानते हैं ये सस्ता हुआ या फिर महंगा...
MCX पर कितनी बदली सोने की कीमत?
सबसे पहले बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर की समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड की कीमत के बारे में, तो बता दें कि MCX पर गोल्ड रेट बीते एक हफ्ते में तेजी से बढ़ा है और ये आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में अंतर की बात करें, तो पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सप्ताहभर पहले 10 ग्राम सोना 73,946 रुपये का था. इस हिसाब से देखें को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हफ्तेभर में 10 ग्राम Gold की कीमत में 3,739 रुपये का उछाल आया है.
घरेलू मार्केट में भी बढ़ा Gold का भाव
अब बात करते हैं घरेलू मार्केट की, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एशोसिएशन की वेबसाइट (IBJA) के मुताबिक, बीते 14 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 73,739 रुपये था और वहीं 22 नवंबर को इसका भाव 77,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी हफ्तेभर में Gold Price में 4051 रुपये का उछाल आया है. हफ्तेभर में बदली सोने की कीमतों पर नजर डालें, तो 18 नवंबर को ये 74,808 रुपये प्रति 10 ग्राम, 19 नवंबर को 75,873 रुपये और 21 नवंबर को ये 76,932 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
क्वालिटी के हिसाब से गोल्ड रेट (IBJA के मुताबिक)
क्वालिटी | सोने का भाव |
24 कैरेट गोल्ड | 77,790 रुपये/ग्राम |
22 कैरेट गोल्ड | 75,920 रुपये/ग्राम |
20 कैरेट गोल्ड | 69,230 रुपये/ग्राम |
18 कैरेट गोल्ड | 63,010 रुपये/ग्राम |
14 कैरेट गोल्ड | 50,170 रुपये/ग्राम |
आईबीजेए की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.
Budget के बाद अचानक फिसला था सोना
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा बीते 23 जुलाई को संसद में मोदी 3.0 का बजट पेश करने के बाद अचानक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. दरअसल, बजट में कई बदलावों का ऐलान हुआ था और इनमें से एक Gold-Silver से जुड़ा हुआ था. दरअसल, सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था.
ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.