पिछले कुछ दिनों में रिकॉर्ड तेजी के बाद गोल्ड 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के ऊपर चला गया था, लेकिन शुक्रवार से सोने के दाम में गिरावट आ रही है. सोना तीन कारोबारी दिनों में गिरकर ₹70451 पर आ चुका है. यानी कि गोल्ड के रेट (Gold Rates) में 2 हजार रुपये से ज्यादा की कमी आई है. इतना ही नहीं चांदी के दाम (Silver Price) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
शादी के सीजन में सोना-चांदी (Gold-Silver Rates) खरीदारों को बड़ी राहत मिली है. गोल्ड के साथ ही MCX पर चांदी के दाम तीन कारोबारी दिनों में घटकर 80 हजार रुपये के नीचे आ चुके हैं. सिर्फ आज सिल्वर के रेट में 1000 रुपये की गिरावट आई है. सिल्वर के रेट शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को 83507 रुपये प्रति किलो थे, जो तीन कारोबारी दिन में 3926 रुपये प्रति किलो घटकर 79581 रुपये हो चुके हैं.
कितने कम हुए सोने के दाम?
शुक्रवार को MCX पर सोना 72806 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ था. वहीं सोमवार को सोना 1,300 रुपये की गिरावट के साथ 71,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं आज सोना 746 रुपये गिरकर ₹70451 पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में तीन दिन के दौरान गोल्ड के रेट में 2355 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.
ग्लोबल मार्केट में कितना गिरा सोना?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो शुक्रवार के बड़े उलटफेर के दौरान अमेरिकी बाजारों में सोना 2% गिरकर 2,341.9 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो एक साल में इसकी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट थी. सोमवार को गोल्ड का रेट $2370 प्रति औंस था, जो आज घटकर $2306 प्रति औंस हो गया है.
क्यों सोने-चांदी के दाम में आ रही गिरावट?
फेड रिजर्व के रेट में कटौती की आशंका कम होने के कारण सोने-चांदी के रेट में तगड़ा उछाल आया था. इसके साथ ही ईरान-इजरायल वार की आशंका के बढ़ने से पीली धातु और चांदी के रेट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. हालांकि अब ईरान-इजरायल वार की आशंका घट चुकी है, जिससे सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है.