4 जून के नतीजों में NDA को बहुमत मिल चुकी है. केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बीच, शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट के बाद हरियाली लौटी है. कमोडिटी मार्केट में भी इसका असर देखा जा रहा है. सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver Rate) में गिरावट आई है. MCX पर चांदी आज 444 रुपये घटकर कारोबार का रही है, जबकि सोना 127 रुपये सस्ता हुआ है.
बुधवार को MCX पर सोना 5 अगस्त वायदा के लिए 71870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी का भाव (Silver Rates) 5 जुलाई वायदा के लिए 444 रुपये घटकर 89215 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. आज चांदी का सबसे कम भाव 88912 रुपये और उच्च कीमत 90000 रुपये रहा. वहीं आज Gold का हाई रेट 72232 रुपये और सबसे कम भाव 71811 रुपये है.
6600 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी
पिछले पांच कारोबारी दिनों में MCX पर चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आई है. 29 मई 2024 को चांदी का भाव एमसीएक्स पर 96162 रुपये प्रति किलो रुपये था, जो अब घटकर 89215 रुपये प्रति किलो हो चुका है. यानी कि 5 दिन में 6,947 रुपये किलो चांदी सस्ती हुई है.
सोना इतना हुआ सस्ता
वहीं एमसीएक्स पर गोल्ड की बात करें तो यह पिछले पांच दिन के दौरान 401 रुपये सस्ता हुआ है. गोल्ड रेट 29 मई को 72,271 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो घटकर आज 71,870 रुपये हो चुके हैं. बता दें सोने का भाव 20 मई को अपने ऑल टाइम हाई लेवल 74777 पर था.
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 05 जून, 2024 को सोना और चांदी सस्ते हुए हैं. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71897 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88351 रुपये है.