scorecardresearch
 

Gold Price: आज अक्षय तृतीया पर सिर्फ ₹1 में खरीद सकते हैं 24 कैरेट सोना, जानिए कहां और कैसे

Gold Buy in One Rupees: अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो आप 24 कैरेट सोना सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस सोने को डिजिटल तरीके से बेच भी सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल

Advertisement
X
Gold Rate
Gold Rate

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. लेकिन आजकल सोने के दाम आसमान पर हैं. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate) ₹71,500 तक पहुंच गया है. लेकिन आप 1 रुपये में 24 कैरेट गोल्‍ड की खरीदारी कर सकते हैं.  यहां कुछ ऑप्‍शन बताए गए हैं, जहां से सिर्फ 1 रुपये में 24 कैरेट गोल्‍ड खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

1 रुपये में सोने की खरीदारी करने के लिए आपको किसी ज्‍वैलरी की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे डिजिटल तरीके से गोल्‍ड की खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि अगर आप ज्‍यादा सोना खरीदना चाहते हैं तो ये आप पर निर्भर करेगा. डिजिटल गोल्‍ड का भाव (Digital Gold Rate), सर्राफा बाजार की कीमत जितना ही होता है. ये सोना डिजिटली तरीके से आपके वॉलेट में जमा किया जाता है, जिसे जब चाहें तब खरीद-बेच सकते हैं. 

कहां से खरीद सकते हैं डिजिटल सोना? 
भारत में MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd जैसी कंपनियां डिजिटल गोल्‍ड खरीदने का विकल्‍प देती हैं. इसके अलावा गूगल पे (Google Pay) और फोनपे (PhonePe) जैसे पॉपुलर ऐप्‍स के जरिए भी डिजिटल गोल्‍ड की खरीदारी हो सकती है. इसके बाद आप इसे जब चाहें बेच भी सकते हैं. बेचने के बाद मिला रिटर्न आपके अकाउंट में भेजा जाएगा. 

Advertisement

नकली सोने की कैसे करें पहचान? 
अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए. गोल्‍ड की हॉलमार्किंग चेक करना चाहिए. साथ ही BIS Care ऐप पर HUID नंबर डालकर, उस गोल्‍ड की शुद्धता, ज्‍वैलर्स डिटेल और अन्‍य चीजों की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा, भारतीय मानक ब्‍यूरो का लोगो ज्‍वैलर्स के दुकान चेक करना चाहिए. 

सर्राफा बाजार में आज गोल्‍ड का रेट 
सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट गोल्‍ड का रेट 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 65500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. 750 प्‍योरिटी सोना बुलियन मार्केट में 53718 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 585 प्‍योरिटी का सोना 41900 प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement