16 अप्रैल 2024 को सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार करते हुए 74000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से पीली धातु के भाव (Gold Rate) में लगातार गिरावट जारी है. पिछले सात कारोबारी दिनों में सोने के भाव में भारी गिरावट आई है. हालांकि आज MCX पर गोल्ड 5 जून वायदा के लिए मामूली तेजी के साथ 71060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
गुरुवार को गोल्ड के साथ ही सिल्वर के दाम (Gold-Silver Rates) में भी तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर जून वायदा के लिए सिल्वर के रेट (Silver Price) करीब 200 रुपये चढ़कर 82430 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे थे. जबकि 16 अप्रैल 2024 को जून वायदा के लिए चांदी के दाम 85 हजार रुपये प्रति किलो के ऊपर थे और अब गिरकर 82 हजार रुपये के करीब आ चुके हैं, जिसका मतलब है कि एमसीएक्स पर चांदी पिछले 7 दिन में करीब 3000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है.
सोना 7 दिन में कितना हुआ सस्ता?
इसी तरह, MCX पर गोल्ड के रेट पिछले 7 कारोबारी दिन में करीब 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ते हुए हैं. गौर करने वाली बात है कि शादी के सीजन में सोने के दाम में गिरावट हो रही है. ऐसे में उन लोगों के लिए राहत मिलेगी, जो सोना-चांदी की ज्वैलरी (Gold-Silver Jewelry) खरीदना चाहते हैं.
कल MCX पर सोने-चांदी का भाव
बुधवार को एमसीएक्स पर सोना 71050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 82234 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. इससे पहले मंगलवार और सोमवार को सोने भाव में करीब 1000-1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई थी. इसी तरह चांदी के भाव भी गिरे थे.
सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी के भाव
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम बढ़कर 71553 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 65806 रुपये है. 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53881 रुपये, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) 42027 रुपये और एक किलो चांदी 80576 रुपये की हो गई है.