बैंक में 5 दिन काम (5 Days Bank Work) और दो दिन की छुट्टी का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा है और अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है. 5DaysBanking को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के मुताबिक, सभी शनिवारों पर Bank Holiday प्रस्ताव पर सहमति बन गई है. हालांकि, आखिरी फैसला सरकार को लेना है. बैंकों में पांच दिन काम ही नहीं, बल्कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 17% इजाफे पर भी एक राय बनी है.
5 Days Banking पर रास्ता साफ
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से बैंक यूनियनों द्वारा से बीते साल दिसंबर 2023 में बैंक यूनियनों द्वारा 180 दिनों में 5Days Bank Working लागू करने की अपील की थी. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने कहा कि एक संयुक्त नोट में सरकारी अधिसूचना जारी होने तक सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में मान्यता देने पर सहमति व्यक्त की गई है. इसमें कहा गया है कि संशोधित कामकाजी घंटे सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होंगे.
IBA CEO ने शेयर की जानकारी
इंडियन बैंक एसोशिएसन के सीईओ (IBA CEO) सुनील मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस संबंध में जानकारी शेयर की है. शुक्रवार को किए गए इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज Banking Industry के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि IBA और UFBU, AIBOA, AIBASM और BKSM ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन के संबंध में 9वें संयुक्त नोट और 12वें द्विपक्षीय समझौते पर साइन किए हैं.
Today marks a significant milestone for the #bankingindustry as IBA and #UFBU #AIBOA #AIBASM and #BKSM have signed the 9th Joint Note and 12th #Bipartite Settlement regarding #Wage Revision for Bank Officers and Employees, which will take effect on Nov. 1, 2022. @PIB_India #dfs pic.twitter.com/QDC4TC8CIY
— IBA_Chief_Executive (@ChiefIba) March 8, 2024
सैलरी में दिखेगा बंपर इजाफा
पांच दिन बैंकिंग के साथ ही भारतीय बैंक संघ और बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 17 फीसदी की वार्षिक वेतन वृद्धि पर सहमति व्यक्त की है. इसके साथ ही बेसिक सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा. इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर लगभग 8,284 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ेगा. वहीं Salary Hike से लगभग 8 लाख बैंक कर्मचारियों को लाभ होगा. आईबीए के मुताबिक, ये वेतनवृद्धि 1 नवंबर 2022 से प्रभावी होगी.
नए समझौते में क्या-क्या खास?
बैंक अधिकारियों के संगठन ने कहा कि नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते (DA) और उस पर अतिरिक्त भार को मिलाकर किया गया है. नए समझौते के तहत सभी महिला कर्मचारियों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिए बिना प्रति माह एक दिन की बीमारी की छुट्टी लेने की अनुमति होगी. इसके साथ ही रिटायरमेंट के समय/सर्विस के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु पर 255 दिनों तक भुनाया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार भी इस पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.
2015 में हुआ था ये बदलाव
गौरतलब है कि साल 2015 में सरकार ने बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को Bank Holiday घोषित किया था. बैंक यूनियन LIC की तरह बैंकों में भी 5Day's Working लागू करने के लिए कह रहे हैं. बैंक कर्मचारियों को दो दिन के वीकली ऑफ का तोहफा मिलने के बाद उनके काम के घंटों (Bank Working Hours) में इजाफा किया जा सकता है. अगर बैंकों में 5-Day Working व्यवस्था लागू होती है, तो फिर कर्मचारियों को रोज 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है. यानी उनका वर्किंग टाइम सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जा सकता है.