scorecardresearch
 

मकान खरीदारों के लिए खुशखबरी! SBI ने होम लोन की ब्याज दर में की कटौती 

बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को भी पूरी तरह माफ करने की घोषणा की है. यह ब्याज दर आठ बड़े शहरों में होम लोन के लिए भी उपलब्ध रहेगी और यह 5 करोड़ रुपये तक के लोन पर मिलेगी. 

Advertisement
X
होम लोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
होम लोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसबीआई ने दी होम लोन पर राहत
  • ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया
  • मार्च तक के लिए खास पेशकश

मकान खरीदने की इच्छा रखने वालों को भारतीय स्टेट बैंक ने अच्छी खबर दी है. बैंक ने होम लोन की दरों में 30 बेसिस पॉइंट यानी 0.3 फीसदी की कटौती कर दी है. 

Advertisement

यही नहीं, बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह माफ करने की घोषणा की है. यह ब्याज दर आठ बड़े शहरों में होम लोन के लिए भी उपलब्ध रहेगी और यह 5 करोड़ रुपये तक के लोन पर मिलेगी. 

कितनी होगी ब्याज दर 

बैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि होम लोन पर नई ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और 30 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए 6.80 फीसदी से शुरू हैं, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए ब्याज दर 6.95 फीसदी से शुरू होगी. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

महिला कर्जदारों को मिलेगी अतिरिक्त छूट

बैंक ने बताया कि महिला कर्जदारों को 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. बयान के मुताबिक, 'घर खरीदारों को आकर्षक रियायत देने के मकसद से, देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने होम लोन पर 30 बीपीएस (0.30 फीसदी) की छूट और प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की है.'

Advertisement

मार्च 2021 तक मिलेगी छूट

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी ने कहा कि, 'हमें मार्च 2021 तक अपने संभावित होम लोन ग्राहकों के लिए छूट बढ़ाने की खुशी है.' 

योनो एप से कर सकते हैं आवेदन 

बैंक ने कहा कि पांच करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आठ महानगरों में 0.30 फीसदी तक की ब्याज रियायत भी उपलब्ध है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक योनो एप के माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं और 0.05 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज की राहत पा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement