अगर आपका जीमेल एकाउंट है तो यह खबर आपके लिए है. अब जीमेल यूजर्स अपने इनबॉक्स को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे. दरअसल, गूगल ने गुरुवार को टैब सुविधा के साथ जीमेल इनबॉक्स का नया कस्टमाइज डिजायन पेश किया है.
गूगल के मुताबिक जीमेल इनबॉक्स का नया डिजायन डेस्कटॉप यानी कि पर्सनल कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों तरह के यूजर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. अब आप अपनी इच्छा और जरूरत के हिसाब से अपने इनबॉक्स में आई मेल्स का चयन कर पाएंगे.
दरअसल, आपके जीमेल एकाउंट में तरह-तरह के मेल आते हैं, जिनमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स के नोटिफिकेशन, विभिन्न उत्पादों पर डील्स और ऑफर्स, आपके दोस्तों और ऑफिस की मेल शामिल हैं. ऐसे में ज्यादा जरूरी मेल्स को छांटना मुश्किल हो जाता है. यूजर्स यह तय नहीं कर पाता है कि वह पहले कौन सी मेल पढ़े. ऐसे में आपकी परेशानी को देखते हुए गूगल ने जीमेल इनबॉक्स में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है.
गूगल के मुताबिक जीमेल के नए इनबॉक्स में आप अपनी मेल्स को अलग-अलग कैटगरीज में बांट सकते हैं. यह कैटगरीज आपको अलग-अलग टैब्स में नजर आएंगी. इससे आप आसानी से उस कैटगरी का चुनाव कर पाएंगे जिसे आप उस समय देखना चाहते हैं. आपका इनबॉक्स इस तरह व्यवस्थित होगा जिससे आपको
एक नजर में ही पता चल जाएगा कि आपके इनबॉक्स में नई मेल कौन सी है और आप यह भी फैसला कर पाएंगे कि आप कौन सी मेल कब पढ़ना चाहते हैं. गूगल का कहना है कि नए इनबॉक्स को यूजर आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं. ड्रैग और ड्रॉप के जरिए टैब्स का चयन कर मेल्स एक टैब से दूसरे टैब में भेजी जा सकेंगी.
आने वाले कुछ हफ्तों में आप नए जीमेल इनबॉक्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन जिन लोगों को पुराना वाला जीमेल इनबॉक्स पसंद है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. गूगल के मुताबिक जो जीमेल के नए इनबॉक्स में काम करना नहीं चाहते हैं वह सारे टैब्स स्विस ऑफ कर सकते हैं.