scorecardresearch
 

APY Scheme: गजब है ये सरकारी पेंशन स्कीम, सिर्फ रोजाना करें 7 रुपये जमा... बुढ़ापे में मौज!

अगर आप अपने बुढ़ापे में खुशहाली चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ सकते हैं. यह एक सरकारी पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) है, और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है.

Advertisement
X
अटल पेंशन योजना की खूबियां
अटल पेंशन योजना की खूबियां

बुढ़ापे में पेंशन (Pension) एक बड़ा सहारा होता है. लेकिन ये सहारा तब मिलेगा, जब इसके लिए आप निवेश (Invest) करेंगे. अक्सर लोग बुढ़ापे को लेकर फ्रिकमंद नहीं होते हैं, खासकर निवेश के नजरिये से. लेकिन इसी गलती की वजह से लोगों को बुढ़ापे में पछताना पड़ता है. जब शरीर साथ नहीं देता है और जरूरत की चीजों के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता है.  

Advertisement

अगर आप युवा हैं, तो आप हर महीने महज एक छोटी-सी राशि जमाकर अपने बुढ़ापे को आर्थिक तौर पर खुशहाल बना सकते हैं. इसके बाद आपको हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी. आपको दैनिक खर्चे के लिए किसी की राह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

अगर आप अपने बुढ़ापे में खुशहाली चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ सकते हैं. यह एक सरकारी पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) है, और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. आप निवेश के हिसाब से हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन पा सकते हैं. 

यही नहीं, अटल पेंशन योजना से जुड़कर पति-पत्नी दोनों 10 हजार रुपये महीने तक पेंशन उठा सकते हैं. कोई भी भारत का नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है. अगर आपकी उम्र 40 साल से कम है तो फिर फटाफट अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा लीजिए. क्योंकि 40 साल से ज्यादा उम्र वाले इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं.  

Advertisement

Atal Pension Yojana Age: इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र 18 से 40 साल निर्धारित है. इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. उम्र 60 साल होते ही आपको हर महीने पेंशन की राशि मिलने लगेगी. 

कितनी मिलेगी पेंशन? 
अगर आपकी उम्र 18 साल है तो फिर इस योजना में हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना 7 रुपये निवेश कर 5000 रुपये महीने पेंशन उठा सकते हैं. वहीं अगर 60 की उम्र के बाद केवल 1000 रुपये महीने पेंशन चाहिए तो इसके लिए 18 की उम्र से केवल हर माह 42 रुपये जमा कराने होंगे. 

अगर निवेशक 60 साल की उम्र से पहले अपनी राशि की निकासी चाहते हैं तो कुछ परिस्थितियों में यह संभव है. वहीं अगर पति की मौत 60 साल से पहले हो जाती है, तो फिर पत्नी पेंशन को सुविधा मिलेगी. पति-पत्नी दोनों की मृत्यु पर नॉमिनी को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. 

Atal Pension Yojana Account Open Process: अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक (Bank) या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अकाउंट होना चाहिए. आधार कार्ड (Aadhaar Card) और Active Mobile Number की जरूरत होगी. इस स्कीम में पैसा जमा कराने के लिए मासिक, तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है. साथ ही ऑटो डैबिट की सुविधा मिलती है, यानी पैसे अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएंगे. 

Advertisement

Atal Pension Yojana Tax Saving: अटल पेंशन योजना में निवेश कर आप पेंशन पाने के साथ-साथ टैक्स भी बचा सकते हैं. इस स्‍कीम में निवेश कर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. ये छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत मिलती है. मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत मई-2015 में की थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement