scorecardresearch
 

LPG Subsidy: रसोई गैस पर सब्सिडी घटाकर सरकार ने बचाए 11654 करोड़, इन्हें मिल रहा लाभ

LPG Subsidy: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लोकसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी देने की सरकार की लागत में गिरावट आई है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने इस बारे में संसद में जानकारी दी.

Advertisement
X
सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी घटाकर बचाई बड़ी रकम
सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी घटाकर बचाई बड़ी रकम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
  • 2022 में खर्च हुए सिर्फ 242 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार (Central Government) अब सिर्फ उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को ही रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) पर सब्सिडी (Subsidy) प्रदान कर रही है. अन्य उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त कर दी गई है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022 में रसोई गैस सिलेंडर पर से सब्सिडी को घटाकर बड़ी राशि बचाई है. वित्त वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने 11,896 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी. वहीं, 2022 में ये रकम घटकर 242 करोड़ रुपये पर आ गई है. इस तरह सरकार ने सिर्फ एक वित्त वर्ष में 11,654 करोड़ रुपये की बचत की है. 

Advertisement

मंत्री ने संसद में दी जानकारी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लोकसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी देने की सरकार की लागत में गिरावट आई है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने इस बारे में संसद में जानकारी दी.

उन्होंने लिखित जवाब में कहा कि देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में संबंधित प्रोडक्ट की कीमतों से जुड़ी हैं. हालांकि, सरकार LPG उपभोक्ताओं पर से बोझ हटाने के लिए लगातार कीमतों को कम रखने पर जोर दे रही है.

राज्य मंत्री ने बताया कि एलपीजी सब्सिडी पर केंद्र सरकार ने साल 2018 में 23,464 करोड़, 2019 में 37,209 करोड़ और वित्त वर्ष 2020 में 24,172 करोड़ खर्च किए थे. हालांकि, वित्त वर्ष 2022 में इसमें भारी गिरावट आई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

किसे मिलेगी सब्सिडी

केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 14.2 किलो वाले प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर ही सब्सिडी मिलेगी. वित्त मंत्री कुछ महीने पहले कहा था कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी देने पर सरकारी खजाने से 6,100 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ऑयल सेक्रेटरी पंकज जैन ने पिछले महीने बताया था कि 'कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों से ही एलपीजी सिलेंडर खरीदने वालों को कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है. उसके बाद से सिर्फ एक ही सब्सिडी है और वह उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए है.'

 

Advertisement
Advertisement