scorecardresearch
 

Post Office Scheme: 21 साल की उम्र में बिटिया को मिलेंगे 71 लाख... कमाल की ये सरकारी योजना!

यह योजना बिटिया के लिए खोला जाता है और कोई भी अपने देश का नागरिक अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत कोई भी कम से कम सालाना ₹250 रुपये जमा करा सकता है.

Advertisement
X
Post Office Schemes
Post Office Schemes

लोग आधुनिक समय में निवेश के वैकल्पिक रास्‍तों की तलाश ज्‍यादा कर रहे हैं. ऐसे में शेयर बाजार में निवेशकों की संख्‍यां तेजी से बढ़ी है. लोग बैंक एफडी (Bank FD) और सरकारी योजनाओं (Government Scheme) में निवेश के बजाय शेयर बाजार को वैकल्पिक रास्‍ते के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि सरकारी योजनाओं में निवेश से आपको कई लाभ मिलते हैं. आज हम एक ऐसी  ही एक सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको टैक्‍स बेनिफिट के साथ ही ज्‍यादा राशि का लाभ मिलेगा. 

Advertisement

यह योजना बिटिया के लिए खोला जाता है और कोई भी अपने देश का नागरिक अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत कोई भी कम से कम सालाना ₹250 रुपये जमा करा सकता है. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है. 

सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज देशभर में जारी सरकारी योजनाओं में से यह सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में शुमार है, जिसके खाताधारकों को हर साल 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. ऐसे में कुछ साल तक एक निश्चित अमाउंट निवेश करने पर आपकी बेटी 71 लाख से ज्‍यादा की मालकिन को सकती है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल. 

Advertisement

क्‍या है कन्‍या सुकन्‍या योजना? 
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अपने बेटी के नाम पर इस योजना की शुरुआत करा सकता है. यह योजना पोस्‍ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत कुल 15 साल तक निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 21 साल पूरे होते ही मैच्‍योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा. 

इस योजना से जुड़े खास नियम

  • सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्‍याज सरकार हर तिमाही पर संशोधित करती है. ब्‍याज घटने-बढ़ने पर मैच्‍योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट पर असर होता है.
  • SSY खाते में निवेश की रकम को हर साल अप्रैल माह की 5 तारीख से पहले ही जमा करना चाहिए, ताकि बिटिया को अधिकतम ब्याज हासिल हो सके.
  • अगर खाता खोलते वक्त आपकी बेटी की उम्र 0 वर्ष से अधिक है, तो आपकी बिटिया को मैच्योरिटी की रकम तब मिलेगी, जब खाते के 21 वर्ष पूरे हो जाएंगे, बिटिया के 21 साल का होने पर नहीं.

कैसे मिलेंगे 71 लाख रुपये? 
आप इस योजना के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा कर सकते हैं, जिसपर आपको अधिकतम लाभ दिया जाएगा. SSA में भी ज़्यादा से ज़्यादा ब्याज हासिल करने का मौका तभी बनेगा, जब आप यह रकम हर वित्तवर्ष में अप्रैल की 5 तारीख से पहले खाते में जमा कर दें. 15 साल तक यह राशि जमा करने पर कुल डिपॉजिट ₹22,50,000 होगी. वहीं मैच्‍योरिटी पर 71,82,119 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से मिली कुल राशि 49,32,119 रुपये होगी. मैच्‍योरिटी पर मिली ये राशि पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement