scorecardresearch
 

50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

केन्द्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खबर. सरकार उनके महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ाकर उसे बेसिक पे में मिलाने जा रही है. 7वें वेतन आयोग के संदर्भ में यह कदम उठाया जा सकता है और कैबिनेट इस पर जल्दी ही फैसला कर सकती है.

Advertisement
X
बेसिक पे में शामिल होगा डीए
बेसिक पे में शामिल होगा डीए

केन्द्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खबर. सरकार उनके महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ाकर उसे बेसिक पे में मिलाने जा रही है. 7वें वेतन आयोग के संदर्भ में यह कदम उठाया जा सकता है और कैबिनेट इस पर जल्दी ही फैसला कर सकती है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक इससे 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशन भोगियों को वेतन आयोग द्वारा अंतरिम राहत देने का रास्ता खुल जाएगा. लोकसभा चुनाव के पहले यह घोषणा की जा सकती है जिससे आचार संहिता से बचा जा सके. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की यूनियनें मांग कर रही हैं कि डीए को 100 प्रतिशत बढ़ाने के अलावा सरकार वेतन का भी पुनरीक्षण करे और उसे बेसिक पे में मिला दे. उन्होंने इसके लिए महंगाई का तर्क दिया है.

अभी तक यह परंपरा चली आ रही है कि डीए जब बेसिक पे के 50 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तो उसे उसमें मिला दिया जाता है. ऐसा करने से कर्मचारियों को फायदा होता है क्योंकि उन्हें कई तरह के भत्ते बेसिक पे के आधार पर ही मिलते हैं.

Advertisement

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अगर डीए को बेसिक पे में मिला दिया जाता है तो कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी.

पांचवें वेतन आयोग के समय पर 50 प्रतिशत डीए को बेसिक पे से मिला दिया गया था लेकिन छठे आयोग के समय ऐसा नहीं किया गया. केन्द्र सरकार अगले महीने डीए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है. ऐसा लगातार दूसरी बार होगा. यह बढ़ोतरी पहली जनवरी से लागू होगी.

Advertisement
Advertisement