scorecardresearch
 

Cabinate Decision: उज्जवला योजना को लेकर बड़ा ऐलान... 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने का फैसला, ऐसे करें अप्लाई

PM Ujjwala Yojna : 1 मई 2016 को शुरू की गई इस उज्जवला योजना के लाभार्थियों की तादाद फिलहाल तक 9.60 करोड़ है, अब सरकार ने इसमें 75 लाख लाभार्थियों को और जोड़ने को मंजूरी दी है, जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी.

Advertisement
X
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा पहुंचेगा 10 करोड़ के पार
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा पहुंचेगा 10 करोड़ के पार

केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinate) की बैठक में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) को लेकर एक के बाद एक दो बड़े फैसले किए गए हैं. इनमें पहला है कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले लोगों को राहत देते हुए सरकार ने उज्जवला स्कीम वाले सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी की घोषणा की है, वहीं दूसरा ये कि केंद्र ने इस योजना के तहत देश में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन (New LPG Connection) देने का निर्णय किया है. 

Advertisement

इतनी हो जाएगी लाभार्थियों की संख्या 
कैबिनेट के इस फैसले से देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा और ये बढ़कर 10 करोड़ के पार पहुंच जाएगी. मंगलवार को सरकार के  75 लाख गरीब परिवारों को PM Ujjwala Yojana के तहत गैस सिलेंडर का कनेक्शन देने के फैसले पर केंद्रीय कैबिनेट की अपनी मुहर भी लगा दी है. 1 मई 2016 को शुरू की गई इस सरकारी स्कीम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की तादाद फिलहाल तक 9.60 करोड़ है, जो बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी. 

रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा
कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि PMUY के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ओणम के मौके पर और रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं को ये बड़ा तोहफा दिया है और 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेंगे. सरकार के इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे परिवारों को राहत मिलेगी, जिन्हें उज्जवला योजना के तहत अभी तक गैस सिलेंडर नहीं मिला था.

Advertisement

इस तरह आसानी से करें कनेक्शन के लिए अप्लाई

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर विजिट करें. 
  • होमपेज पर अप्लाई के ऑप्शन क्लिक करें, फिर आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा.
  • अब गैस डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करना होगा, जैसे HP, Inden या फिर Bharat Gas. 
  • इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारियां भरनी होंगी, जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल. 
  • सभी जानकारियों को अच्छी तरह से सही-सही भरें, इसमें कोई गलत जानकारी नहीं होनी चाहिए. 
  • अब मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड करें, जिसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू होगा. 
  • आपके द्वारा दर्ज जानकारियों की जांच के बाद आपको नया गैस कनेक्शन मुहैया करा दिया जाएगा. 
  • पीएम उज्जवला योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं. 

सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती
सरकार के अनुसार, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर कीमतें अब 200 रुपये सस्ती होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा. बाकी अन्य किसी को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी.अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement