scorecardresearch
 

5 साल में 24 लाख रुपये... ये सरकारी योजना कर देगी मालामाल! देखें पूरा कैलकुलेशन

सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) रिटायर्ड लोगों को फिक्‍स्‍ड रिटर्न प्रोवाइड कराती है. साथ ही इस योजना में आप बिना रिस्‍क निवेश कर सकते हैं. सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह योजना छोटी बचत योजनाओं में से सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देती है.

Advertisement
X
सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम

पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण बहुत से लोग सुरक्षित निवेश का रास्‍ता अपना रहे हैं. ऐसे हम भी आपके लिए एक योजना के कैलकुशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपके पास भी लाखों रुपये होंगे. यह सरकारी योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) है. यह योजना रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और स्थिर इनकम की योजना बनाने के लिए बेहतर निवेश में से एक मानी जाती है. 

Advertisement

सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) रिटायर्ड लोगों को फिक्‍स्‍ड रिटर्न प्रोवाइड कराती है. साथ ही इस योजना में आप बिना रिस्‍क निवेश कर सकते हैं. सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह योजना छोटी बचत योजनाओं में से सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देती है. इससे यह उन रिटायरर्ड लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है, जो अपनी सेविंग को बढ़ाना चाहते हैं. 

कितना मिलता है ब्‍याज? 
सीनियर सिटीजन सेव‍िंग स्‍कीम के तहत 8.2% वार्षिक ब्याज दिया जाता है. SCSS वरिष्ठ नागरिकों को अपनी रिटायरमेंट फंड को सुरक्षित रखने और साथ ही लगातार इनकम पाने में सक्षम बनाता है. यहां इस योजना के काम करने के तरीके और इसके संभावित लाभों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है. 

कैसे काम करती है ये योजना? 
सीनियर सिटीजन व्यक्तिगत रूप से या अपने जीवनसाथी के साथ ज्‍वाइंट तौर पर SCSS खाता खोल सकते हैं. इस योजना के तहत हर अकाउंट में अधिकतम 30 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं, जिसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है. 1 लाख रुपये तक की जमा राशि कैश में जमा की जा सकती है, जबकि 1 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए चेक से भुगतान करना होगा. 

Advertisement

कैसे होगी 24 लाख की कमाई 
रिटायर्ड जोड़े अलग-अलग SCSS खाते खोलकर अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनकी निवेश सीमा दोगुनी होकर ₹60 लाख हो जाएगी. इससे तिमाही ब्याज के रूप में ₹1,20,300 मिलेंगे. वहीं सालाना आधार पर ब्‍याज से ₹4,81,200 की इनकम होगी. इसी तरह पांच साल बाद मैच्‍योरिटी पूरी होने पर कुल ₹24,06,000 का ब्याज मिलेगा. यानी कि दो अकाउंट के तहत 60 लाख रुपये के निवेश के बाद पांच साल बाद आपको 24 लाख रुपये ब्‍याज के तौर पर मिल सकते हैं. 

इस योजना की खासियत

  • उच्च रिटर्न: सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम के तहत 8.2% की वार्षिक ब्याज मिलता है, जिससे यह सुकन्या समृद्धि योजना के साथ सबसे अधिक ब्याज देने वाली छोटी बचत योजना है. 
  • टैक्‍स बेनिफिट: जमाराशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत टैक्‍स प्रोफिट के लिए पात्र होती है, जिससे अकाउंट होल्‍डर्स को एक्‍स्ट्रा सेविंग होती है. 
  • सेफ्टी: सरकार द्वारा समर्थित यह योजना जमा राशि की 100% सुरक्षा सुनिश्चित करती है. 

30 लाख तक सिंगल अकाउंट में निवेश पर कितना होगा लाभ?

तिमाही ब्याज: ₹60,150
सालाना ब्याज: ₹2,40,600
पांच वर्षों में कुल ब्याज: ₹12,03,000
कुल मैच्‍योरिटी अमाउंट: ₹42,03,000

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय और वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं. पांच साल की मैच्‍योरिटी के बाद रिन्‍यू के विकल्प के साथ, यह आपके फाइनेंशियल फ्यूचर की सुरक्षा के लिए एक विश्वसनीय बना हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement