करीब ढाई महीने पहले ही इस छोटी-सी कंपनी ने शेयर बाजार में दस्तक दी थी. इसने पहले तो लिस्टिंग के मौके पर निवेशकों को मालामाल किया, उसके बाद भी इसकी तेजी बरकरार है. यहां बात हो रही है नमक बनाने वाली कंपनी गोयल साल्ट लिमिटेड (Goyal Salt Ltd) की.
गोयल साल्ट लिमिटेड की लिस्टिंग इसी साल 11 अक्टूबर को हुई थी. इस IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. NSE SME पर गोयल साल्ट के शेयर शानदार 130 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. जबकि आईपीओ का प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ प्राइस बैंड के हिसाब से 242% प्रीमियम पर इस कंपनी के शेयर ने बाजार में एंट्री ली थी.
लिस्टिंग के बाद भी इस कंपनी में तेजी जारी
लिस्टिंग के बाद भी Goyal Salt लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. शेयर फिलहाल एनएसई पर 153 रुपये का है. इसका 52 वीक हाई 189 रुपये है. जो इसने 25 अक्टूबर 2023 को लगाया था, और 52 वीक लो 123 रुपये है. लिस्टिंग के बाद भी ढाई महीने में इस शेयर ने 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इस आईपीओ में रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 114,000 रुपये लगाने पड़े थे. जो लिस्टिंग के दिन ही बढ़कर 4 लाख रुपये से ज्यादा हो गए थे. यानी तिगुना से ज्यादा मुनाफा इस आईपीओ ने निवेशकों को दिया था. गोयल साल्ट आईपीओ को कुल 294.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल कैटेगरी में बंपर 377.97 गुना भरा था. इस आईपीओ का साइज केवल 18.63 करोड़ रुपये का था. इस इश्यू के जरिये कंपनी ने फ्रेश 49.02 लाख शेयर जारी किए थे.
कंपनी के बारे में
राजस्थान स्थित यह कंपनी रॉ साल्ट बनाती है, जिसका उपयोग औद्योगिक नमक और खाद्य नमक के रूप में भी किया जाता है. कंपनी साबुन और डिटर्जेंट उद्योगों, रासायनिक उद्योगों और कपड़ा और रंगाई उद्योगों के लिए औद्योगिक नमक का उत्पादन और आपूर्ति भी करती है. यही नहीं, गोयल साल्ट कंपनी कांच, प्लास्टिक, रबर, पॉलिएस्टर और चमड़ा बनाने वाले उद्योगों को औद्योगिक नमक की सप्लाई करती है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)