मई महीने की पहली तारीख भारत के दो राज्यों के लिए खास होती है. गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्यों का गठन आज ही के दिन यानी 01 मई को किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मौके पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाइयां दी है. गुजरात सरकार (Gujarat Govt) ने तो लाखों लोगों के लिए इस साल का फाउंडेशन डे (Gujarat Foundation Day) यादगार बना दिया है. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए फाउंडेशन डे के मौके पर मंहगाई भत्ता बढ़ाने (Gujarat DA Hike) का ऐलान कर दिया.
इतने लाख लोगों को सीधा फायदा
गुजरात सरकार की इस बड़ी घोषणा से लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को सीधा लाभ मिलने वाला है. राज्य सरकार ने डीए को 3 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है. गुजरात राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़े डीए का लाभ 01 जुलाई 2021 से ही मिलेगा. राज्य सरकार के इस ऐलान से उन लोगों को फायदा होने वाला है, जिन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में इस श्रेणी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की संख्या 9.38 लाख है.
दो किस्तों में होगा एरियर का भुगतान
राज्य सरकार ने साथ ही यह भी बताया कि सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले 10 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा. पिछले 10 महीने का डीए एरियर लाभार्थियों को दो बराबर कस्तों में मिलेगा. पहले पांच महीने के एरियर की पहली किस्त मई 2022 की सैलरी व पेंशन में जुड़कर आएगी. बाद के पांच महीनों के बकाये की दूसरी किस्त जून 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी. इस तरह मई महीने से लाभार्थी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पहले से ज्यादा पैसे मिलने लगेंगे.
पीएम मोदी ने दी महाराष्ट्र के लोगों को बधाई
बता दें कि आज गुजरात-महाराष्ट्र का स्थापना दिवस भी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग Tweet में गुजरात और महाराष्ट्र की जनता को स्थापना दिवस की बधाइयां दी. उन्होंने पहले महाराष्ट्र के लोगों के लिए Tweet किया, 'महाराष्ट्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं. इस राज्य में देश की प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है. राज्य के लोगों ने विविध क्षेत्रों में शानदार काम किया है. मैं महाराष्ट्र के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.' प्रधानमंत्री ने यह Tweet अंग्रेजी के अलावा मराठी में भी किया.
गुजरात दिवस पर याद आए गांधी और पटेल
इसी तरह पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को भी स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर गुजरात के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. महात्मा गांधी, सरदार पटेल और कई अन्य महान आत्माओं के विचारों से प्रेरित गुजरात के लोगों को विविध उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है. आने वाले सालों में गुजरात और प्रगति करता रहे.' प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों को गुजराती में भी पोस्ट लिखकर शुभकामनाएं दी.