scorecardresearch
 

Car Loan Offers: अब कार लेना हुआ और आसान, ये बैंक दे रहा है 30 मिनट में लोन

इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, लोन पोर्टफोलियो में 'होम लोन' के बाद ग्राहक सबसे ज्यादा 'कार लोन' ही लेते हैं. बैंक को उम्मीद है कि नई इंस्टैंट सर्विस लॉन्च होने से वह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 10 हजार से 15 हजार करोड़ रुपये तक के कार लोन डिस्बर्स कर सकेगा.

Advertisement
X
कार लोन लेना हुआ आसान
कार लोन लेना हुआ आसान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होम लोन के बाद सबसे बड़ा कार लोन का बाजार
  • अभी कार लोन लेने में लगते हैं 2 से 4 दिन

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने ग्राहकों को कार लोन (Car Loan) देने के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस के तहत ग्राहकों को अब कार लोन लेने के माथापच्ची से नहीं जूझना पड़ेगा. यह सर्विस पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसमें महज 30 मिनट में ग्राहकों को उनकी मनपसंद कर के लिए फाइनेंस की सुविधा मिल जाएगी.

Advertisement

अभी कार लोन लेने में लगता है इतना समय

HDFC Bank ने यह सर्विस ऐसे समय लॉन्च की है, जब देश में क्विक कॉमर्स तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. बैंक ने इस सर्विस को एक्सप्रेस कार लोन्स (Xpress Car Loan) नाम दिया है. बैंक का दावा है कि यह भारत की नहीं बल्कि संभवत: पूरी दुनिया में इस तरह की पहली सर्विस है. इस सर्विस के तहत एचडीएफसी बैंक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को 30 मिनट के भीतर का लोन प्रोवाइड करेगा. अभी कार लोन लेने में आम तौर पर 48 से 72 घंटे का समय लगता है.

टू-व्हीलर्स लोन के लिए भी चल रही तैयारी

इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, लोन पोर्टफोलियो में 'होम लोन' के बाद ग्राहक सबसे ज्यादा 'कार लोन' ही लेते हैं. बैंक को उम्मीद है कि नई इंस्टैंट सर्विस लॉन्च होने से वह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 10 हजार से 15 हजार करोड़ रुपये तक के कार लोन डिस्बर्स कर सकेगा. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद टू-व्हीलर्स के लिए भी फाइनेंसिंग का पूरा डिजिटल प्लेटफॉर्म लाने की योजना है.

Advertisement

बैंक को इस सर्विस से काफी उम्मीद

एचडीएफसी बैंक के रिटेल एसेट्स के कंट्री हेड अरविंद कपिल बताते हैं कि 'एक्सप्रेस कार लोन्स' सर्विस से कार के लिए लोन लेना आसान हो जाएगा. यह खासकर सेमी-अर्बन और रूरल मार्केट में गेम-चेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा, 'भारत में 90 फीसदी लोग कार खरीदने की तैयारी की शुरुआत ऑनलाइन करते हैं, लेकिन इनमें से महज 2 फीसदी लोग ही सारा प्रोसेस ऑनलाइन करते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे मौजदा ग्राहकों और संभावित ग्राहकों में से कम-से-कम 20-30 फीसदी लोग एक्स्प्रेस कार लोन्स के जरिए सेवा का लाभ उठाएं.

 

Advertisement
Advertisement