scorecardresearch
 

HDFC Bank का कमाल, हर शेयर होल्डर को मिलेगा 1550% डिविडेंड

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने बीते वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड की घोषणा कर दी है. बैंक ने अपने 1 रुपये की फेस वैल्यू के शेयर पर शेयर होल्डर्स को 1550% रिटर्न देने का ऐलान किया है. ये पिछले 11 साल में बैंक का सबसे अधिक डिविडेंड है.

Advertisement
X
देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है HDFC Bank (Photo : Getty)
देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है HDFC Bank (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर शेयर पर मिलेगा 15.50 रुपये डिविडेंड
  • डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट 13 मई 2022 तय

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank अपने शेयर होल्डर्स को 1550% का डिविडेंड देने जा रहा है. बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर पर यह डिविडेंड देने की मंजूरी दी है. एचडीएफसी बैंक ने पिछले 11 साल में यह सबसे अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

Advertisement

मिलेगा 15.50 रुपये का डिविडेंड
बैंक ने बीएसई को दी अपडेट में कहा कि उसके बोर्ड ने 23 अप्रैल की बैठक में प्रति शेयर 15.50 रुपये का डिविडेंड देने के फैसले को मंजूरी दे दी. बैंक के 1 रुपये की फेस वैल्यू के शेयर पर यह 1550% का रिटर्न है. हालांकि इस फैसले पर अभी बैंक की सालाना आम बैठक (AGM) में अंतिम मंजूरी ली जानी बाकी है. 

13 मई है रिकॉर्ड डेट
बैंक ने जानकारी दी है कि डिविडेंड के लिए 13 मई 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. जिन निवेशकों के पास इस तारीख को बैंक के शेयर होंगे, वो डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.

कमाया 10,055 करोड़ का मुनाफा
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम जारी किए थे. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर  23% बढ़कर 10,055.20 करोड़ रुपसे रहा था. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 8,187 करोड़ रुपये था.

Advertisement

हाल में एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा की गई है. आने वाले समय में इस समूह के लाभ और हानि का आकलन विलय के बाद की परिस्थिति के हिसाब से होगा. दोनों के विलय के बाद जब लगातार कंपनी के शेयर में गिरावट देखी गई, तब एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा था कि चौथी तिमाही के परिणाम आने की वजह से कुछ बाध्यताएं थीं. इसके कारण कंपनी विलय के लाभ को लेकर सही तरीके बात नहीं रख पाई.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement