HDFC Bank के ग्राहकों को अब बैंक की कुछ सर्विस के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बैंक ने हाल में ही इन सर्विस के रेट्स में बदलाव किया है.
इंस्टा अलर्ट सर्विस के बढ़े दाम
अभी HDFC Bank की ओर से आपको लेन-देन से जुड़े जो तत्काल एसएमएस (Insta Alert) आते हैं, उसके लिए बैंक आपसे हर तिमाही 3 रुपये का शुल्क लेता है. अब बैंक ने इस सर्विस का शुल्क बढ़ाकर 20 पैसे प्रति एसएमएस कर दिया है. इतना ही नहीं इसके ऊपर से आपको जीएसटी का भुगतान भी करना होगा.
मुफ्त मिलेगी ई-मेल पर जानकारी
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अलर्ट की सर्विस पहले की तरह फ्री बनी रहेगी. एचडीएफसी बैंक ने शुल्कों में ये बदलाव एक जनवरी 2022 से किया है.
क्या है Insta Alert
बैंक अपने ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाए बिना मोबाइल या ईमेल पर उनके बैंकिंग लेन-देन का जानकारी देता है. इसमें खाते से पैसे कटने, खाते में पैसे जमा होने के साथ खाते से जुड़े अलग-अलग बिल की देय तिथियों, तनख़्वाह क्रेडिट, अपर्याप्त धन वगैरह की जानकारी मिलती है. आप इस सर्विस को अपनी सुविधा के हिसाब से सब्सक्राइब और अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.
ऐसे अनसब्सक्राइब करें Insta Alert
बैंक के ग्राहक अपने आईडी और नेटबैंकिंग पासवर्ड का उपयोग करके एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉगिन करें. आपको स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में Insta Alert दिखेगा, इस पर क्लिक करें. उस खाते का चयन करें जिसके लिए आप अलर्ट को सब्सक्राइब या अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं. अगर आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं तो डिलीट पर क्लिक करें. फिर कन्फर्म पर क्लिक करें, आपके खाते पर अलर्ट सर्विस अनसब्सक्राइब हो जाएगी.