scorecardresearch
 

फेस्टिव सीजन में HDFC का शानदार ऑफर, इतनी कम ब्याज पर दे रहा होम लोन!

हाउसिंग फाइनेंस की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक HDFC ने अपनी होम लोन की ब्याज दरें घटा दी है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने सीमित अवधि के लिए ये विशेष ऑफर निकाला है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
X
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited (File Photo)
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC Limited (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘31 अक्टूबर तक मिलेगा सस्ती ब्याज पर होम लोन’
  • ‘अभी रिकॉर्ड निचली ब्याज दरों पर है होम लोन’
  • ‘नए मकान खरीदने पर PMAY का भी मिल रहा लाभ’

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपने होम लोन पर ब्याज दरों को घट दिया है. दिवाली के त्यौहारी सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर घरों की खरीद और बुकिंग बढ़ जाती है. इसलिए कंपनी ने ये ऑफर पेश किया है.

Advertisement

6.70% ब्याज पर होम लोन

HDFC ने कहा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान वह 6.70% की वार्षिक ब्याज पर लोगों को होम लोन देगा. सस्ती ब्याज पर ये होम लोन एम्प्लॉयमेंट कैटेगरी के किसी भी एमाउंट के ऋण पर दिया जाएगा. यानी लोन एमाउंट की कोई निश्चित सीमा तय नहीं की गई है. ये ऑफर सभी नई लोन एप्लीकेशन पर लागू होगा.

31 अक्टूबर तक का ऑफर

HDFC का ये ऑफर 20 सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा. गौरतलब है कि इस अवधि में नवरात्रि और दशहरा जैसे बड़े त्यौहार पड़ते हैं जिस दौरान लोग नए घर को खरीदना शुभ मानते हैं. 

बढ़ेगी घरों की मांग

HDFC Limited की एमडी रेनू सूद कर्नाड का कहना है कि पिछले कुछ सालों से आवासीय संपत्तियों की कीमतें देश के प्रमुख बाजारों में कमोबेश समान ही रही हैं. वहीं लोगों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं होम लोन ब्याज दरों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर होने, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी सब्सिडी और अन्य कर लाभ मिलने की वजह से आवासों की बिक्री बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement