scorecardresearch
 

इस देश में महंगाई दर लगाने वाली है सेंचुरी, Zimbabwe का ये क्या हो गया हाल?

बढ़ती महंगाई से पूरी दुनिया परेशान है. लेकिन दुनिया के कुछ देश हैं, जहां महंगाई दर के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. भारत में भी जनवरी में रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के आंकड़े के पार निकल गई है. लेकिन दुनिया के कई देश बुरी तरह से महंगाई से प्रभावित हैं.

Advertisement
X
इस देश में है सबसे अधिक महंगाई.
इस देश में है सबसे अधिक महंगाई.

दुनिया आर्थिक मंदी (Economic Recession) की आशंका से घिरी है. ब्रिटेन पिछले साल ही मंदी की चपेट में आ गया था और अब खतरा अमेरिका के ऊपर भी मंडरा रहा है. बढ़ती महंगाई (Inflation) ने दुनिया के कई देशों की आर्थिक स्थिति को झकझोर कर रख दिया है. महंगाई दर पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर को लेकर सख्त है. भारत में भी रिटेल महंगाई (Retail Inflation) रिजर्व बैंक (RBI) के तय लक्ष्य के आंकड़े से पार निकल गई है. लेकिन दुनिया के नक्शे पर एक देश ऐसा भी है, जहां महंगाई दर शतक का आंकड़ा छूने वाली है. वहीं, इसी दुनिया के नक्शे पर एक और देश है, जहां खाद्य महंगाई दर यानी फूड इन्फ्लेशन 300 फीसदी के पार निकल गया है. 

Advertisement

अर्जेंटीना में महंगाई दर 100 फीसदी के करीब

दक्षिण अमेरिका का एक देश है अर्जेंटीना, जहां महंगाई दर सेंचुरी लगाने वाली है. करीब 2,780,400 वर्ग किमी के क्षेत्रफल वाले अर्जेंटीना में महंगाई दर 98.8 फीसदी पर पहुंच गई है. आंकड़े बता रहे हैं कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक महंगाई यहीं है. अर्जेंटीना के बाद इस फेहरिस्त में नंबर तुर्की का है. हाल ही में आए भूकंप ने तुर्की में भीषण तबाही मचाई है. भूकंप की चपेट में आकर तुर्की की हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा गईं.

इन देशों में भी रिकॉर्ड महंगाई

दुनिया के कई देश तुर्की को मदद भेज रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल वक्त में महंगाई वहां के लोगों के जख्म पर नमक छिड़क रही है. तुर्की में महंगाई दर 57.68 फीसदी पर पहुंच गई है. इस लिस्ट में तीसरा देश है रूस, जहां महंगाई दर 11.8 फीसदी पर है. चौथे नबंर इटली है, जहां की मौजूदा महंगाई दर 10.1 फीसदी है और पांचवें नंबर पर ब्रिटेन हैं. ब्रिटेन में भी महंगाई दर आंकड़ा 10.1 फीसदी ही है. 

Advertisement

भारत में महंगाई दर दिसंबर 2022 में घटी थी. लेकिन जनवरी 2022 में ये एक बार फिर से 6 फीसदी के आंकड़े को पार कर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, अमेरिका में महंगाई दर 6.4 फीसदी पर है. ये आंकड़ा प्रति 1,000 नागरिकों के आधार पर है. 

देश      महंगाई दर
अर्जेंटीना 98.8%
तुर्की 57.68%
रूस 11.8%
इटली  10.1%
ब्रिटेन 10.1%
जर्मनी 8.7%
यूरोजोन 8.5%
मेक्सिको  7.91%
भारत  6.52%
अमेरिका 6.4%
ब्राजील 5.77%
जापान 4%
स्विट्जरलैंड  3.3%
चीन 2.1%

सबसे अधिक फूड इन्फलेशन

अब सबसे अधिक खाद्य महंगाई दर जिम्बाब्वे में है. 2022 में इस देश में खाद्य महंगाई दर 340 फीसदी पर रही है. इसके बाद सबसे अधिक खाद्य महंगाई दर 208 फीसदी लेबनॉन में है. वेनेजुएला में खाद्य महंगाई दर 109 फीसदी पर है.

तुर्की में खाद्य महंगाई दर 109 फीसदी पर पहुंच गई है. अर्जेंटीना में खाद्य महंगाई दर का आंकड़ा 87 फीसदी पर है और श्रीलंका में खाद्य महंगाई दर 86 फीसदी, ईरान में 80 फीसदी, रवंडा में 41 फीसदी, घाना में 38 फीसदी और मॉल्डोवा में 34 फीसदी पर है. 

Advertisement
Advertisement