scorecardresearch
 

Holi Long Weekend: इस बार होली पर ये खास संयोग, घर से निकल पड़ेंगे लोग... तैयारी है पूरी!

Holi 2025: इस बार होली शुक्रवार को है, यानी शनिवार और रविवार को जोड़कर आपके पास तीन दिन का सुनहरा मौका है. अगर आप छुट्टी प्लान कर रहे हैं तो ये सही टाइम है अपने बैग्स पैक करने का.

Advertisement
X
Holi Special Plan
Holi Special Plan

इस बार रंगों का उत्सव होली लॉन्ग वीकेंड की वजह से ज्यादा खास होने वाला है. 2025 में होली 14 मार्च को पड़ रही है, जो कि शुक्रवार है यानी एक लंबा वीकेंड होली टूरिज्म को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार है. होली का नाम सुनते ही सबसे पहले टूरिज्म के लिहाज से जहन में आते हैं- मथुरा और वृंदावन. ये वो जगहें हैं जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के साथ होली का असली रंग देखने को मिलता है. 

Advertisement

लठमार होली हो या फूलों की होली, यहां का उत्साह हर किसी को अपनी तरफ खींचता है. इसके अलावा जयपुर में शाही अंदाज में होली, उदयपुर में रॉयल सेलिब्रेशन, वाराणसी में गंगा घाटों पर आध्यात्मिक रंगों का संगम भी इन जगहों को होली के लिए टॉप डेस्टिनेशन्स में शुमार करते हैं. 

होली मनाने के लिए आउटडोर प्लान

हालांकि अगर आप कुछ अलग अंदाज में होली मनाना चाहते हैं, तो गोवा आपके लिए परफेक्ट है, जहां बीच पार्टीज और मॉडर्न होली सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाता है. और पंजाब का होला मोहल्ला भी एक अनोखा अनुभव देता है, जहां सिख संस्कृति के साथ रंगों का मेल देखने लायक होता है. 

अब बात करते हैं इस लंबे वीकेंड की. इस बार होली शुक्रवार को है, यानी शनिवार और रविवार को जोड़कर आपके पास तीन दिन का सुनहरा मौका है. अगर आप छुट्टी प्लान कर रहे हैं तो ये सही टाइम है अपने बैग्स पैक करने का.

Advertisement

ट्रैवल एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार होली वीकेंड पर ट्रैवल डिमांड में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके अलावा होटल बुकिंग्स भी आसमान छू रही हैं और मथुरा, वृंदावन, जयपुर, गोवा जैसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन्स में होटल्स की ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है. 

होटल्स की भारी डिमांड 

इस बीच 3-स्टार और 4-स्टार होटल्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. लग्जरी रिजॉर्ट्स और विला बुकिंग्स में भी भारी उछाल देखा जा रहा है. फ्लाइट्स और ट्रेन टिकट्स की बात करें तो अनुमान है कि होली वीकेंड के लिए एडवांस बुकिंग्स में 20 से 30 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. 

खासतौर पर दिल्ली-गोवा, मुंबई-जयपुर और दिल्ली-वाराणसी जैसे रूट्स पर हवाई किराए में 10 से 15 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. रेलवे ने भी होली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है जिससे लोग आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. 

यानी होली पर लोगों के पास अपने ट्रैवल प्लान को रंगीन बनाने का पूरा मौका है. ऐसे में आप मथुरा में फूलों की होली खेलना चाहें, जयपुर में शाही ठाठ देखना चाहें या गोवा में बीच पर मस्ती करना चाहें बस बैग उठाइए और निकल जाइए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement