महंगाई पहले से ही कम होने का नाम नहीं ले रही, अब इसने मिडिल क्लास लोगों को एक और झटका दिया है. होम लोन की ईएमआई का बोझ फिर एक बार बढ़ गया है. देश के 4 प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ने लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इसमें हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC भी शामिल है.
HDFC ने 0.05% बढ़ाई ब्याज दर
रेहन पर ऋण देने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.05% की बढ़ोतरी की है. यानी अगर आपने एचडीएफसी से होम लोन लिया है, तो आपकी ईएमआई का बोझ मामूली तौर पर बढ़ जाएगा. 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए महिलाओं को जहां अब 7.10% ब्याज देना होगा, वहीं अन्य के लिए ये 7.15% होगा. इसी तरह 75 लाख रुपये तक के लिए लोन पर अधिकतम ब्याज दर 7.40% और उससे ऊपर के लोन के लिए 7.50% होगी.
PNB की ब्याज दर 0.15% बढ़ी
Punjab National Bank ने भी MCLR में 0.15% की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं. इसके बाद अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 6.75% होगी. वहीं एक महीने के लोन के लिए ये 6.80%, तीन महीने के लिए 6.90%, छह महीने के लिए 7.10%, एक साल के लिए 7.40% और 3 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए ब्याज दर 7.70% होगी.
ICICI Bank का होम लोन भी महंगा
आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने लोन के लिए MCLR को बढ़ाया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 7.30% होगी. एक महीने के लोन के लिए ये 7.30%, तीन महीने के लिए 7.35%, छह महीने के लिए 7.50% और एक साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ये 7.55% होगी.
Bank Of India की ब्याज दर भी बढ़ीं
बैंक ऑफ इंडिया का एमसीएलआर भी बढ़ गया है. नई दरों के हिसाब से अब ये ओवरनाइट लोन के लिए 6.70% होगा. जबकि एक महीने के लोन के लिए 7.05%, तीन महीने के लिए 7.10%, छह महीने के लिए 7.20% और एक साल के लिए 7.35% और 3 साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ब्याज दर 7.70% होगा.
ये भी पढ़ें: